पंडरिया -: पंडरिया विधानसभा स्थानीय प्रत्याशी का लगातार मांग करते हुए सभी दलों को आवाज बुलंद किए हैं पर विगत लंबे समय से पंडरिया विधानसभा में पंडरिया के स्थानीय किसी भी राजनीतिक दल को अपना प्रत्याशी बनाने से दिलचस्प कम ही देखा गया है राष्ट्रीय दल जो कांग्रेस और भाजपा बड़ा दल है वह तो हमेशा पंडरिया से बाहरी प्रत्याशी लगातार उतारी है पर शिवसेना बहुजन समाज पार्टी जोगी दल जैसे अनेक राष्ट्रीय दल अपनी प्रत्याशी स्थानी उतारती रही है पर मतदाता स्थानीय की बात अवश्य बोलते हैं पर वोट को तब्दील करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई देते हैं।
यह मतदाता की दोहरी चरित्र अवश्य समझा जा सकता है बीते विधानसभा में सर्वाधिक तीसरे स्थान पर रहने वाले बहुजन समाज पार्टी के चैतराम राज इस बार फिर मैदान में बहुजन समाज पार्टी की तरफ से उतर गया है वहीं शिवसेना नरेंद्र तिवारी पंडरिया निवासी को इस बार विधानसभा पंडरिया के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है नरेंद्र तिवारी एक चिंगारी है।
पंडरिया निवासी एवं आसपास के लोग नरेंद्र तिवारी को बहुत अच्छे से जानते हैं नरेंद्र तिवारी हमेशा से सच के लिए लड़ने वाला एक ईमानदार स्वच्छ छवि के नेता माने जाते रहे हैं इस बार भी नरेंद्र तिवारी शिवसेना के तीर कमान पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं देखना है मतदाता स्थानीय प्रत्याशी समझकर नरेंद्र तिवारी को अपना आशीर्वाद देते हैं तो अवश्य सब पर भारी नरेंद्र तिवारी बनने वाला है।