कवर्धाछत्तीसगढ़

मो.अकबर के मिडिया प्रभारी इस्माईल खान के अनुसार 40 हजार की शक्ति प्रदर्शन में भीड़ तो सर्वाधिक चुनावी ब्यय आज ही कर दिया गया।

कवर्धा -: आज कवर्धा के दबंग विधायक मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा शहर में मिनीमाता चौक से भारत माता चौक तक शक्ति प्रदर्शन करते हुए जिला भर से अपने समर्थकों का हुजूम एकठ्ठा किये थे जो नगर के विभिन्न गलियों का भ्रमण करते हुए भारत माता चौक में सभा के रुप में तब्दील हुआ जहाँ सभी अपने समर्थकों को कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ने संबोधित किया! आज के शक्ति प्रदर्शन में मोहम्मद अकबर के मिडिया प्रभारी इस्माईल खान द्वारा दावा किया है कि 40 हजार पार भीड़ का हुजूम उमड़ पड़ा है।

अब निर्वाचन आयोग ने सभी प्रत्याशियों का चुनावी खर्च एक निश्चित तय निर्धारित है वैसे मैं आज ही अपने चुनावी ब्यय राशि के आधा से ज्यादा खर्च मोहम्मद अकबर ने 40 हजार लोगों के व्यवस्था करने में लगा दिया है इस सभा एवं रैली के निगरानी निर्वाचन विभाग कर रहा है पर अब देखना है निर्वाचन विभाग के निगरानी में 40 हजार की भीड़ अकबर के मिडिया प्रभारी इस्माईल खान के बताऐ बात सही है या गलत है ये निर्वाचन विभाग तय करेगा अब ये देखना होगा कि इस खबर पर निर्वाचन आयोग और अधिकारी क्या कार्यवाही करेगा ?

Related Articles

Back to top button