कबीरधाम -: छत्तीसगढ़ राज्य में चुनाव आचार संहिता लगते ही राजनीतिक दलें सकरीय हो गई है और अपने दलों से विधानसभा चुनाव लड़ने प्रत्याशी घोषित करने लगे हैं इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने आज अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती से अनुमोदित दूसरी सूची जारी कर दी है जिसमें कबीरधाम जिला के पंडरिया विधानसभा से चैतराम राज को अपना प्रत्याशी बनाया है।
आपको बता दें चैतराम राज बीते चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के समक्ष 35000 वोट प्राप्त किया था और तीसरे स्थान पर अपना दावेदारी पेश किया था उसी को देखते हुए चैतराम राज को बहुजन समाज पार्टी पंडरिया विधानसभा में पुनः प्रत्याशी बनाई है देखना होगा पंडरिया विधानसभा चैतराम राज को किस हद तक इस बार सपोर्ट करती है।
वहीं कांग्रेस और भाजपा पंडरिया विधानसभा में अब तक अपना उम्मीदवार नहीं उतर पाई है जोगी पार्टी से रविचंद्रवंशी संभावित प्रत्याशी पंडरिया विधानसभा के लिए मैदान में है वही आप पार्टी व अन्य दल अभी तक पंडरिया विधानसभा के लिए अपना प्रत्याशी नहीं उतरी है आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी की तरह भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य दल भी अपना प्रत्याशी उतारेंगे और 13 अक्टूबर से नामांकन का दौर जारी हो जाएगा तब पंडरिया क्षेत्र में राजनीतिक बढ़ जाए।