कबीरधाम विजय धृतलहरे -: कबीरधाम जिला के वनांचल कुकदूर थाना अंतर्गत ग्राम डालामऊहा के ग्राम बाहर खेत में आज सुबह एक नवजात शिशु मिला है । ग्रामीण को बच्चे की रोने की आवाज आई तो पास जाकर देखें तो जिंदा बच्चा रो रहा था। देख सून कर ग्रामीण तुरंत थाना को सूचना दिये ।
सूचना मिलते ही कुकदूर थाना के सहायक निरिक्षक शशिमोहन उपाध्याय ने अपने टीम के साथ घटनास्थल रवाना हुए और नवजात शिशु को अपने कब्जा में लेकर तुरंत कुकदूर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिला कराया ।
उपचार में बच्चा स्वस्थ मिला फिर चाईल्ड हेल्प सेंटर में बच्चे की परवरिश के लिए भेजा गया, पर डालामऊहा ग्राम एवं क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा साथ ही बच्चे को जन्म देने वाले मां बाप को कोसते हर जुबान को देखा सूना गया है।