किसान संघ के ब्लाक अध्यक्ष रंजीत कुमार साहू ने अपने संघ पदाधिकारियों के साथ पंडरिया तहसील पहुंच कर किसानों को होने वाले विभिन्न समस्या जीसमे धान का समर्थन मुल्य 3500 रुपया गन्ना का 450 रुपया प्रति क्विंटल करने और शक्कर दोनों कारखाना शेयर धारी को नहीं दे रही है जो टेंडर रेट में किसानों को देने की मांग किया है साथ ही किसानों को 24 घंटा बिजली एवं सिचाई के साधन जैसे 5 बड़े महत्वपूर्ण मांग करते हुए किसान हितैसी कहने वाले मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नाम पंडरिया तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन सौंपते हुए किसान नेता रंजीत कुमार साहू ने कहा है किसानों को हित में छत्तीसगढ़ सरकार को यह निर्णय सिघ्र लेना होगा क्योंकि छत्तीसगढ़ के किसान इस समस्या से जल्दी छुटकारा चाहते हैं इसलिए दिनांक। 22/09/2023 को किसानों कि विभिन्न समस्या को लेकर समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ पांच सूत्री मांगों के साथ मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया श्री रंजीत साहू ब्लॉक उपाध्यक्ष कुंवारू साहू मंत्री हरीश साहू महिला प्रमुख मलायिका सिंह राजपूत कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र साहू समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ के सदस्य उपस्थित रहे हैं