कवर्धाछत्तीसगढ़

पांच सुत्रीय मांग पुरा होंगी विशवास दिलाने पर शासकीय राशन दुकानदार स्थगित किये हड़ताल ।

रायपुर -: 1 अगस्त 23 से छत्तीसगढ़ के शासकीय राशन दुकानदार के सभी संघों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने घोषित किया था सभी जिला मुख्यालय व राज्य के शासन को संघ ने अपने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है 5 सूत्री मांग राशन दुकानदार का पुरा नहीं होने पर 1 अगस्त से उचित मूल्य की दुकानों पर तालाबंदी कर दिया जाएगा इस संबंध में शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारी 31 जुलाई 2023 को खाद्य मंत्री माननीय अमरजीत भगत के निवास रायपुर में पहुंचकर अपनी मांग पत्र व मांगों पर चर्चा लंबे समय से किया मंत्री निवास से सचिवालय को निर्देशित किया गया संघ के साथ एक मीटिंग करने का संघ के पदाधिकारी सचिवालय में लंबे समय से उच्च अधिकारी के समक्ष अपने विभिन्न समस्या व मांग पर चर्चा की गई जहां कुछ बातों को विभाग करने में असहमति बताई पर अधिकांश मांगों पर विभाग त्वरित कार्रवाई करने सहमति जता दी है ।

और विभाग के अफसरों ने संघ को विश्वास दिलाया है! राशन दुकान के कमीशन व तकनीकी समस्या स्टॉक अधिक दिखने का समस्या व क्षतिपूर्ति नुकसान बिजली बिल स्टेशनरी इत्यादि से संबंधित जो मांगे हैं उस पर सरकार से बहुत जल्दी निर्णय दुकानदारों के हित में कराए जाने का विश्वास दिलाया है  विश्वास के आधार पर संघ ने निर्णय लिया फिलहाल सरकार की कार्यवाही को देखते हुए संघ 1 अगस्त से होने वाली हड़ताल को स्थगित कर दी है और प्रदेश के सभी राशन दुकानों को अपील करती है! सरकार से हम लड़ कर भी और बैठकर भी अपनी बातों को मनवाने का एक तरीका अपनाई जाती है पर सरकार लड़ने से पहले बैठकर बात करने में हमारी बात को सुन रही है।

और हम जो मांग कर रहे हैं यथासंभव पूरा करने का विश्वास दिलाई है उस स्थिति में हम सरकार से दो-दो हाथ करने का कारण नहीं समझते। इसलिए हम सरकार के साथ हैं और सरकार के निर्देशों का पालन करने वालों में से हैं और छत्तीसगढ़ के आम उपभोक्ता जो अति आवश्यक वस्तु को हम आम लोगों तक पहुंचाने का काम वर्षों से करते आ रहे हैं जो वर्तमान समय में भी हम अपने कर्तव्यों के लिए तत्पर हैं और सरकार का सभी निर्देशों का पालन करने भी हम सहमत हैं।

सरकार से भी हम अपील और निवेदन करते हैं 20 वर्षों से सरकार छत्तीसगढ़ के दुकानदारों का पारिश्रमिक में बढ़ोतरी नहीं की है जबकि सरकार सभी काम करने वालों का पारिश्रमिक में वृद्धि की है शिवाय राशन दुकानदारों के प्रारिश्रमिक जस के तस और कम कर दी है पर वृद्धि नहीं की है जो सरासर नाइंसाफी है पर अभी सरकार हमारी प्रति सहानुभूति पूर्वक विचारधारा रखी है और अधिकारी विश्वास दिलाए हैं कि हमारे पारिश्रमिक में अवश्य वृद्धि सरकार करने जा रही है ।

इस बात के आश्वासन पर हम छत्तीसगढ़ के सभी राशन दुकानों से अपील करते हैं फिलहाल सरकार के कार्यवाही को देखते हुए अपनी हड़ताल वापस लेते हैं और दुकान खोल कर अपने उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की कठिनाई से दूर करते हैं और समय पर उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध कराते हैं शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ हमेशा अपने राज्य के दुकानदारों के लिए एक एक समस्या को निवारण करने हमेशा सरकार और प्रशासन से जद्दोजहद करने तत्परता से कार्य करती रहेगी और किसी प्रकार हमारे छत्तीसगढ़ के दुकानदारों के ऊपर होने वाले समस्या को रोकने का अपने अंतिम ताकत तक प्रयास करती रहेगी आप सभी हमारे संगठन पर भरोसा और विश्वास कर राज्य में सभी अपने क्षेत्र के मंत्री विधायक और प्रशासन को पत्र के माध्यम से अपनी समस्या को लगातार अवगत कराते रहें जिस तरह से हाल के दिनों में आप ने सक्रियता दिखाई और सरकार तक अपनी बातें बुलंदी के साथ रखें या परंपरा कायम रखें यही आपसे अपील करते हुए एक बार फिर राज्य के 13647दुकान और 6737802 कार्ड धारी को जिस तरह से जुलाई में चांवल 168270736 शक्कर 6242895रिफाइनड अमृत नमक 8705835 क्युटंल वितरण किया है उसी तरह माह अगस्त में भी हम सभी वितरण करेंगे ।

संघ के अध्यक्ष देवर्स भाई सापरिया महासचिव विजय धृतलहरे कोषाध्यक्ष विजय राठौर कवर्धा जिला अध्यक्ष योगदत्त साहू जिला उपाध्यक्ष लक्षमीसाहू संरक्षक एवं लोहारा ब्लाक अध्यक्ष साजिद खान सलाहकार विशेष बंजारे लक्षमण भट्ट जीपीएम कोषाध्यक्ष महेन्द्र पान्डेय कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष रामगणेश निषाद मरवाही ब्लाक अध्यक्ष देवकीओट्टी गायत्री जी लोरमी ब्लाक अध्यक्ष वासकल बंजारे श्रीमति बिंदू यादव के अलावा बडी संख्या में दुकानदार साथी कल रायपुर में उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button