कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरियाराजनीति

आज भाजपा मंडल अध्यक्ष पंडरिया को पंडरिया विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल किया।

पंडरिया -: आज भाजपा मंडल पंडरिया के गुप्ता धर्मशाला में मंडल स्तर के बैठक में मंडल अध्यक्ष पंडरिया गजपाल साहू को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 के लिए पार्टी से अधिकृत कर विधायक प्रत्याशी बनाने पार्टी फोरम में विजय कुमार धृतलहरे ने नामांकन दाखिल किया है आप को बता दें पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में लगभग 55 हजार सतनामी समाज का मतदाता हैं पर यह समाज से कांग्रेस न भाजपा ने अब तक प्रत्याशी नहीं बनाया है लगातार पंडरिया विधानसभा में सतनामी समाज मतदाता बन कर रह गया है इससे समाज के उत्थान भी नहीं हुआ है आज के युवा समाज बडा आसानवीत है आजादी के 77 साल में कम से कम सतनामी समाज को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सम्मान करते हुए टिकट देंगी और जीत भी पक्की होंगी ।

विजय कुमार धृतलहरे सतनामी समाज के जमिनी कार्यकर्ता हैं वर्तमान में सरपंच है और विभिन्न संगठन के दर्जनों जिम्मेदारी निर्वहन कर रहे हैं इसलिए पंडरिया विधानसभा के प्रत्येक पोलींग बुथो तक पकड़ रखते हैं और जान पहचान के मोहताज नहीं है हर ग्राम पंचायत में विजय धृतलहरे के संगठन से दो जनाधार के लोग पहले से मौजूद है इन तमाम पहलुओं से जनाधार से मजबूत प्रत्याशी विजय धृतलहरे भाजपा के लिए शाबित हो सकता है और विजय धृतलहरे सभ्य एवं ब्योहार कुसल के धनी हैं जीत पक्की है ।

Related Articles

Back to top button