कवर्धाछत्तीसगढ़

डालामौहा के समीप वन विभाग द्वारा बनाया सड़क क्षतिग्रस्त , मरम्मत शुरू , मंत्री से शिकायत की तैयारी 

 

 

कवर्धा , छत्तीसगढ प्रदेश के तेज तर्रार मंत्री और कवर्धा विधान सभा के विधायक मोहम्मद अकबर के निर्वाचन जिले में वन विभाग अधिकारियों के द्वारा सरकारी धन का खुला बंदरबाट करते हुए घटिया निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे है । विभाग के अधिकारी कर्मचारी को मंत्री के नाम का जरा भी डर भय नही है । गुणवताहीन निर्माण कार्य कराने वाले अधिकारी को दंडित करने के बजाए पदोन्नत किया जाता हैं।

वन मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र पंडरिया पूर्व में करोड़ों की लागत से डब्लू बी एम सड़क का निर्माण डालामौहा के पास किया गया है जिसमे गुणवत्ता को दरकिनार किया गया है। जिसके चलते मानसून आगमन के पानी पर ही धरासाई हो गया है । जिस पर लीपा पोती का कार्य प्रारंभ हो गया है । घटिया निर्माण कार्य कराने वाले अधिकारी पदोन्नत भी हो गया है और एक दो दिन में रिलीफ भी कर दिया जाएगा जो चर्चा का विषय बना हुआ है ।जिसकी शिकायत कल वन मंत्री से मिलकर करने की तैयारी की जा रही है । वन मंत्री कल पंडरिया विधान सभा के दुल्लापुर बाजार और शनि देव मंदिर गौर कापा आने वाले है ।

 

निर्माण में प्राकलन को किया किनारा 

 

निर्माण एजेंसी को सरकारी राशि का सदुपयोग करने के बजाए दुरुपयोग करने में कोई डर भय नही है और सारी नियम कायदों को ताक में रखकर अपने तरीके से कार्य को सम्पन्न कराया जा रहा है , पंडरिया पूर्व वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डालामौहा के पास मेन रोड से आगे सड़क का निर्माण किया गया है । जिसमे मिट्टी , मुरूम और गिट्टी को निर्माण के लिए आवश्यक मात्रा के अनुरूप नहीं डाला गया है। विभाग द्वारा निर्मित डब्लू बी एम सड़क को देखने से ही दिखाई दे रहा है । यदि जिम्मेदार के द्वारा सड़क निर्माण के लिए बनाए गए प्राकलन के अनुरूप निर्माण कार्य किया हुआ होता तो कार्य में गुणवत्ता दिखाई देता । जो नही हुआ है । जिसमे लाखो रुपए की बंदरबाट हुआ है जो चर्चा में है ।

 

 बरसात के पूर्व क्षतिग्रस्त ,लीपा पोती शुरू

 

उप वन मंडल कबीरधाम के अंतर्गत पंडरिया पूर्व वन परिक्षेत्र अधिकारी सभी मामलों में चर्चित है । उनके निर्देशन में उनके कार्यकाल में जितने भी कार्य हुआ है सभी को जांच करने की आवश्यकता है । डालामौहा के समीप बनाए गए डब्लू बी एम सड़क बरसात प्रारंभ होने के पूर्व ही क्षति ग्रस्त होता दिखाई देता है । ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के समय विरोध भी किया गया लेकिन किसी की भी नही सुनी जिसका परिणाम ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा। जो बरसात शुरू होने के पूर्व ही बहता दिखाई दे रहा है कल मंत्री जी आगमन की खबर है उनसे मिलकर शिकायत किया जाएगा कि सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी हुआ है उसकी जांच पूर्ण होते तक रेजर को रिलीफ न किया जाए । निलंबित कर टीम बनाकर जांच की जाए ।

 

गुणवत्ताहीन कार्य कराने वाले अधिकारी हुए पदोन्नत

 

सरकारी संपत्ति को अपनी संपत्ति मानकर उसका उपयोग करना चाहिए यह कहावत पंडरिया वन विभाग में चरितार्थ होता दिखाई दे रहा है जहा पदस्थ वन परिक्षेत्र अधिकारी ने जन हित को लेकर सरकारी राशि स्वीकृत हुआ है उसे मनमानी पूर्व नियम कायदों को ताक में रखकर किया है वन परिक्षेत्र पंडरिया पूर्व में गुणवत्ताहीन कार्य कराने वाले अधिकारी पदोन्नत हो गए जो लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। विभागीय अधिकारियों ने उन्हें कार्य मुक्त करने की तैयारी में भी है । जबकि इनके द्वारा कराए गए निर्माण कार्य की जांच करने के बाद ही इन्हें कार्य मुक्त किया जाना चाहिए ।

Related Articles

Back to top button