आप सभी को बताते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है कि आज हमारे विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा, संकुल-बिरकोना, वि खं.-पंडरिया में कक्षा पहली में नव प्रवेशी बच्चों का शिक्षक और अतिथियों के द्वारा आरती कर, गुलाल से तिलक लगाकर, मिठाई व चॉकलेट खिलाकर कक्षा में जोरदार स्वागत किया गया.. पश्चात सभी बच्चों को गणवेश एवं पुस्तक वितरण किया गया। साथ ही साथ कक्षा पहली के बच्चों को स्लेट और पेंसिल भी दिया गया।
इस प्रकार के पहल से सभी बच्चों एवं अतिथियों में खुशियां देखी गई।
शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर ने सभी अतिथियों से निवेदन करते हुए कहा कि बच्चों को नियमित शाला भेजें व गृहकार्य की घर में जांच करते रहें। शिक्षक ने पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालिकाओं को पूरे वर्ष भर निशुल्क फीता देने की बात कही।
शिक्षिका सिंदुरिता शाह ने सभी बच्चों को बेहतर व गुणवक्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की बात कही गई।
पंच व एसएमसी सदस्य भुवन मरावी की ओर से बिस्किट मिठाई बांटी गई।
अंत में शाला प्रबंधन समिति की बैठक कर वर्ष भर के लिए एजेंडा तैयार किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक, पंच, पालक, माताएं, एसएमसी सदस्यगण, मध्यान भोजन संचालनकर्ता, रसोइया, सफाईकर्मी एवं प्यारे बच्चों की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम सफल रहा।