पंडरिया -: आज प्रातः 9.30 बजे तहसील पंडरिया के सभी शासकीय उचित मूल्य दूकान संचालकों का विशेष बैठक लिया जिसमें पंडरिया क्षेत्र के दोनों खाद्य निरीक्षक हिमांशु केसरवानी आकाश भुतडा विशेष तौर पर उपस्थित रहे हैं। वही शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे भी मौजुद थे ।
खाद्य अधिकारी अरुण मेश्राम ने दुकानदार को विभिन्न समस्या पर समाधान कारक उपाय बताने की बात कही है वही शासन ने जो निर्देश दिया है वर्तमान में सभी राशनकार्ड धारकों के सभी सदस्यों का आधार ekyc करना है तभी राशन उठा पायेंगे उपभोक्ता ये बात सभी दुकान संचालक को अवगत कराया वहीं रिकवरी वसूली कटौती के संबंध में माननीय हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश दिया है उसके लिए तत्कालीन राहत मिली है उसके संघ को बधाई पर दुसरे तरफ हाईकोर्ट के स्थगन तक मार्जिन राशि व अन्य राशि के भुगतान पर भी रोक रहेंगी बताया वही सभी राशि आ चुकी है जीसे भुगतान किया जाना है पर जीस दूकान में नोटिस नहीं है उस दुकान का भुगतान किये जाने की बात कही वही सभी दुकानदार को कांटा सत्यापन कराने की आज अंतिम मौका मिला है फिर 750 रुपया का पेनाल्टी लगने की बात कही है तो सभी राशन दुकान संचालक तौल मशिन का सत्यापन नापतौल विभाग से कराये हैं।
वही खाद्य निरीक्षक हिमांशु केसरवानी आकाश भुतडा ने हर माह के 5 तारिख तक अनिवार्य रूप से डी डी पटाने की बात कही है ताकि माह के अंत तक भंडारण किया जा सके वही खाद्य अधिकारी अरुण मेश्राम ने सभी राशन दुकान संचालकों को भंडारण में तौल करा कर ही भंडारण करने का निर्देश दिया ताकी कमी होने पर पंचनामा करा कर नागरिक आपूर्ति निगम को पत्र दिया जा सके अब राशन दुकान में किसी प्रकार का लापरवाही जो करेगा उसके खमयाजा भी दुकानदार को ही भोगना पड़ेगा इसलिए सावधानी पुर्वक राशन दुकान का संचालन करो इस बैठक में सभी दुकानदार एवं विक्रेता बडी संख्या में उपस्थित रहे हैं।