कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

गर्मी के दिनों में जल भी किसी अमृत से कम नहीं_ बेजुबा सेवा समिति

पंडरिया _ जीव सेवा के लिए समर्पित बेजुबा सेवा समिति विगत 4 वर्षो से सेवा कार्य कर रहे है,पिछले दो वर्षो से जल की आवश्यकता बेजुबा जीवो को कितनी है यह देखते हुए यह एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमे नगर व पास के गांव तक कोटना रखा गया है,साथ ही पूर्व से यह अपील करते आई है की अपने क्षत में पानी की व्यवस्था सभी रखे,यह समिति पूर्व में निश्चीत स्थान में रख कर घायल जीवो का उपचार करती रही है, वर्तमान में सेवा स्थल नही होने के कारण अभी मौके पर उपचार करते है और इनका कार्य निरंतर चल रहा है,सुमीत तिवारी जो संयोजक है इस समिति के उन्होंने ने बताया कि यह समिति 2019 से संचालित है और हमारे अंतिम सामर्थ्य तक बंद न हो यही हम प्रयास करेंगे,सभी क्षेत्र में कार्य करने वाले व समाजित लोग है और अपना कार्य कर रहे है किंतु हमने मूक पशुओं के लिए काम करने वाले कम ही देखे है।

 

इस कार्य में निश्चीत ही कह सकता हु जान की जोखिम से लेकर अपने भविष्य को दांव लगाकर काम करना पड़ता है बंदरो कुत्ता जैसे जीवो का रेस्क्यू करना आसान नहीं होता है हम अपने पूर्ण सामर्थ्य से समाज के सहयोग से व अबकत बीना किसी शासकीय सहयोग लिए काम करते है 4 वर्षो में लगातार यह दूसरा वर्ष है जिसमे हमने पानी की आवश्कता मूक जीवो के लिए महसूस किया है और हमने नगर के प्रमुख प्रमुख स्थान पर व लगे हुए ग्राम तक कुछ कोटना रखने का प्रयास किया है हमारी समिति शुरवात के 4 महीने कठिन संकट से गुजरी थी तब भी हमारा काम संचालित था और वर्तमान के पिछले 5 महीनो से हमारी समिति कई ऐसे मामले में संघर्ष कर रही जिससे आर्थिक व मानसिक संकट से हम जूझ रहे है लेकिन इस विश्वास से कार्य हमेशा होता रहेगा की हमारा काम सभी क्षेत्रों से अलग है और यह आसान काम नही लोग आगे आएंगे सहयोग करेंगे ।

व इस जिले के साथ साथ प्रदेश में यह समिति जीवदया के लिए पहचान बनेगी हमारी टीम से जुड़े अलग अलग स्थानों के यूवा वरिष्ठ सबके साथ सहयोग से ही यह कार्य संभव हो पाता है आगे इस समिति का क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा ऐसा प्रयास हमारी समिति के द्वारा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button