कवर्धा -: मुंगेली जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 5 पौनी के किसान हितैषी जनपद पंचायत सदस्य गेंदराम बेनर्जी ने सरकार और प्रशासन से लगातार अनेक बार किसानों के साथ उपस्थित होकर सिंचाई विभाग पंडरिया एवं कबीरधाम कार्यपालन यंत्री और कलेक्टर कबीरधाम एवं सिंचाई मंत्री रविन्द्र चौबे के पास क्रमशः अनेक बार पात्र देते हुए मांग किया है। बारिश के पहले दामापुर दुल्लीपार हाफ नदी से नहर नाली 135 खैरा मुड़पार तक बनाई गई है उक्त नहर से सैकड़ों गांव के हजारों किसान लाभान्वित होते हैं और इस नहर से लाखों एकड जमिन सिंचाई होती है और किसानों का फसल अच्छा से पैदावारी नहर के सिंचाई साधन होने से बनी है।
किंतू सरकार और विभाग के अनदेखी इस नहर के उपर कई साल से होने से नहर का हालात खराब है कुछ लापरवाह किसान नहर को ही अतिक्रमण करने लगे हैं जिससे किसानों को सिंचाई के समस्या सताने लगी है इसलिए क्षेत्र के सक्रिय जनप्रतिनिधि निर्वाचित जनपद सदस्य गेंदराम बेनर्जी ने अपने लेटर पैड से लिखित में मांग करते हुए उपसंभाग पंडरिया एवं जिला कार्यालय सिंचाई विभाग कबीरधाम एवं कलेक्टर कबीरधाम को अवगत कराते हुए मांग किया है बरसात से पहले नहर का अतिक्रमण मुक्त किया जाये और मरम्मत भी करने मांग किया है पर प्रशासन के अलावा सिंचाई मंत्री चौबे को भी स्वयं मिल कर पत्र देते हुए बेनर्जी ने नहर का सफाई अतिक्रमण मुक्त के अलावा नहर नाली निर्माण से कुछ किसानों का निजी भुमि अधिग्रहीत हुआ था पर सिंचाई विभाग अब तक अपने निकम्मेपन का परिचय देते हुए पिडित किसानों को मुआवजा नहीं दिया है उसे भी देने की मांग किया है।