क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल एवं पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर के बीच कुर्सी की लडाई !
पत्रकारों के सामने ही लड़ पड़े कन्हैया अग्रवाल एवं पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर
कवर्धा -:आज दोपहर 1 बजे कवर्धा विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य के वन विधी विधाई पर्यावरण परिवहन आवास मंत्री मोहम्मद अकबर ने राहुल गांधी के संसद सदस्य निष्कासित पर जिला कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया था। जिसमें कुर्सी की लडाई पत्रकारों के सामने क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल एवं पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर के बीच जमकर बहसबाजी जंग क्षीड गई।
सुत्र बताते हैं मंमता चन्द्राकर कुर्मी समाज मतलब पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखती है और पंडरिया जैसे सामान्य सीट से जीत कर आई है पर कबीरधाम जिला में जिस तरह खुद के पार्टी में बिते कुछ समय से ममता चंद्राकर का सम्मान में लगातार गिरावट जनमानस में कांग्रेस के ही कार्यकर्ता गिराऐ है जो निश्चित रुप से एक महिला के अलावा निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं पंडरिया के मतदाताओं का अपमान है जिसकी जितना निंदा किया जायेगा कम है।
अनेक बार सार्वजनिक कार्यक्रम में पार्टी के ही कार्यकर्ता पंडरिया विधायक को जलील करने से बाज नहीं आ रहे हैं आज फिर विधायक ममता चन्द्राकर की अपमान पत्रकारों के सामने उनके ही पालें क्रेडा सदस्य एवं ठेकेदार कन्हैया अग्रवाल ने कुर्सी के लिए भारी तना तनी माहोल पैदा कर विवाद करते हुए अपमान किया विवाद की तीखा पन देख जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलू चन्द्रवंशी ने बचाव कर शांत कराया देखना है महिलाओं के सम्मान की दोहाई देने वाली कांग्रेस महिला का भरे सभा में अपमान पर क्या कार्यवाही करती है।