जिला अध्यक्ष कांति साहू तो जिला महासचिव लक्षमण ढलनिया को सर्व सहमति से नियुक्ति की गई जिला मानपुर मोहला चौकी में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति कृष्णा पटेल ने।
मानपुर मोहला चौकी -: शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के आहवान पर जिला मानपुर मोहला अबांगढ चौकी के मोगरा बैराज में जिला स्तरीय बैठक दिनांक 29/1/2023 को आयोजित किया गया था ! उक्त बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति कृष्णा पटेल विशिष्ट अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष किरण पूजन जिला महा सचिव राजनांदगांव विजय राठौर ,संजय राठौर जिला अध्यक्ष जीपीएम,लखन लाल यादव जिला अध्यक्ष मुंगेली वास्कल बंजारे प्रदेश कार्यकारिणी एवं लोरमी ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र पाण्डेय जिला कोषाध्यक्ष के गरिमामय उपस्थिति में जिला स्तरीय चुनाव एवं शपथ ग्रहण कराया गया है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथियों ने कहा शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ मात्र एक ही संगठन है जो राशन दुकानदार के लिए हितों का कार्य करती है ! संगठन के सुझबुझ से राशन दुकानदारों को हर संभव मदद करने प्रयास करती है कभी दुकानदार को गुमराह नहीं करना चाहती है जबकी कुछ लोग हैं प्रदेश में जो दुकानदार के हितों को ध्यान में नहीं रख कर स्व हितों पर कार्य कर दुकानदार को झोंकने का काम में लगे हैं उन के खिलाफ सभी दूकानदार को समझना जरूरी है और आवाज़ उठाने की आवश्यकता है अएसे लोगों को बढ़ावा देने से बचना होगा अन्यथा स्वयं को हाईलाइट के चक्कर में दुकानदार का अहित न हो जाए सभी दूकानदार को भलीभांति समझना होगा पर हमारा संगठन किसी भी दुकानदार को झुठे प्रलोभन देकर कोई भी नासमझी हरक़त नही करती है सतत इमानदारी पुर्वक कार्य करती है और जरुर सरकार से सामंजस्य स्थापित कर कोटेदारों के लिए सुविधाएं मुहैया कराने में सफल होंगे अतिथि एवं प्रदेश संगठन के नेता विजय राठौर जी ने सभी दूकानदार को सरकार द्वारा बनाई गई नियम का पालन करते हुए दुकानदार संचालन सभी दूकानदार करें और भंडारण करते समय तौल कर भंडारण करायें ताकी कमी का मुख्य कारण तौल कर भंडारण नहीं कराना है इसलिए तौल कर भंडारण करायें और किसी के झुठी बातें में ना फंसे समय अनुकूल है ऊसको समझें सभी जिला के दुकानदार को तोड़ने फोड़ने का काम चल रहा है उसे आप लोग ही रोक सकते हैं सब एक जुट होकर शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ का सदस्य बनें , किरण पूजन जिला महासचिव राजनांदगांव ने अपने संबोधन में महिलाओं को एकजुट होकर संगठन को सपोर्ट करने की बात कही। वही महिला स्वयं सहायता समूह को संगठन में आगे आने की पुरजोर समर्थन की, किरण पूजन ने अपने उद्बोधन में महिला स्वयं सहायता समूह के दुकानों में पुरुषो का दखल अंदाजी स्वीकार नही होने की बात कही है ।
वही मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति कृष्णा पटेल जी ने संबोधित करते हुए दुकानदार को बताई सभी राशन दुकानदार का हित एक ही संगठन है वह है शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ इस संगठन ने प्रदेश के राशन दुकानदार को कभी गुमराह नहीं करती है ।
चौकी के इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष देवर्ष भाई सापरिया एवं प्रदेश महासचिव एवं राष्ट्रीय सहसचिव विजय धृतलहरे अस्वस्थ होने के कारण अनुपस्थित रहे जिनके समर्थन पर मुख्य अतिथि श्रीमति कृष्णा पटेल ने संबोधित करते हुए कही शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ राज्य में एक मात्र शासकीय राशन दुकानदार का हित पर काम कर रही है इस संगठन से छत्तीसगढ़ राज्य के सभी राशन दुकानदार को जुड़ना चाहिए इस संगठन का मुख्य उद्देश्य है प्रदेश के सभी दूकान दार का आमदनी 50 हजार नियुनतम माह वार हो, दुकान का लायसेंस स्थाई हो, धारा इसी एक्ट 3/7 जमानती हो ,सभी किस्म का भुगतान नियमित होने चाहिए इस लडाई को लेकर संगठन चल रही है इस उद्देश्य में छत्तीसगढ़ के राशन दुकानदार का सम्पूर्ण विकास दिखाई पड़ता है इसलिए इस संगठन में दुकानदार का हित है आप सभी किसी के बहकावे में नहीं आनी है छत्तीसगढ़ राज्य में दुकानदार का हालात ठीक नहीं है और दुकान को बचाना अभी चुनौती है इस लिए आप गुमराह में नही फंसे किसी भी अनेतिक गतिविधियों में शामिल नही होने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के दुकानदार को आगाह किया वर्तमान समय लापरवाही से आप कार्य नहीं करेंगे समय अनुकूल है आप को झोंकने का काम कुछ लोग लगे हैं इनके बहकावे से बचें दुकानदार वही प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति कृष्णा पटेल ने संघ का विस्तार करते हुए मानपुर मोहला अबांगढ चौकी जिला का गठन करते हुए जिला अध्यक्ष के नियुक्ति श्रीमति क्रांति साहू जिल महासचिव लक्षमण ढलनिया को जिला के दुकानदार के भारी सहमति प्रदान कर घोषित किया जिसे जिला के बडी संख्या में उपस्थित दुकानदार ने समर्थन किया शेष पदाधिकारियों का नियुक्ति जिला अध्यक्ष एवं महासचिव को गठन करने निर्देश दिया गया है अंत में सभी नियुक्त पदाधिकारी को शपथ दिलाई गई है इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष संध्या बोरकर के अलावा बडी संख्या में महिला दुकानदार बैठक में शामिल हुई है।