छत्तीसगढ़पंडरिया

आज शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ तहसील पंडरिया के पुनः अध्यक्ष बनाए गये विजय धृतलहरे।

पंडरिया -: आज पंडरिया जनपद पंचायत सभा हाल में तहसील के शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ के प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे पहले ही पंडरिया तहसील के अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन कर रहे थे चुकी विजय धृतलहरे इस संगठन के प्रदेश महासचिव का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं इसलिए आज के तहसील स्तरीय संगठन को भंग करने की घोषणा किया तो सभी उपस्थित दूकानदार एवं विक्रेता संघ का नवीन पंजीयन हुआ है इसलिए नियमनुसार संगठन का नविनीकरण करने संघ ने आदेश ही किया था इस कारण विजय धृतलहरे ने स्वयं से पंडरिया तहसील अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया और सभी संघ के पदाधिकारी सदस्य को नया अध्यक्ष बनाने आग्रह किया पर उपस्थित सभी दूकानदार एवं विक्रेतागंण सर्व सहमति से पुनः विजय धृतलहरे को अध्यक्ष सर्वमान्य घोषित किये जीसे सभी उपस्थित दूकानदार भारी समर्थन किए उसे देखते हुए शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ पंडरिया तहसील के अध्यक्ष पद पर बनें रहने की सहमति जताई और सर्व सहमति से तहसील स्तरीय संगठन का विस्तार किया है जिसमें संरक्षक श्री रामकुमार बंजारे सोढ़ा श्री दिनबंधू चन्द्राकार नेऊरगांव श्री अशोक सिंह ठाकुर सिंदूरखार श्री घनश्याम शर्मा पंडरिया को बनाया गया तो संयोजक श्री शंकर साहू कापादाह डोमन चन्द्राकार नानापुरी को नियुक्ति दी गई है! तो संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार पात्रे देवगढिया संतोषी भाष्कर मोतिमपुर कोषाध्यक्ष थानूमरकाम कामठी महासचिव रोहित परेष्ते सिंगापुर सचिव भुवनेश्वर साहू निंगापुर सहसचिव धनराज कश्यप डबरी मिडिया प्रभारी सैदील खांन पंडरिया को सर्व सहमति से नियुक्ति दी गई और कार्यकारणी सदस्य में श्री इमरान खान मंझोली प्रताप दिवाकर अमरपुर केहरुप्रसाद धृतलहरे प्रतापपुर फागूराम माठले कांदावानी थानूराम बंजारे झिंगराडोगरी ईश्वर मेरावी लोखान मोहित मेरावी महीडबरा कन्हैया बर्मन डोंगरियाखुर्द को सभी उपस्थित दूकानदार ने जिम्मेदारी सौंपी जिम्मेदारी प्राप्त पश्चात दुकानदार ने जनवरी के राशन कटौती ,कमिशन में वृद्धि , दुकानदार के खिलाफ ई ओ डब्ल्यू मे दर्ज केस, ई पोश मशिन में तौल मशिन के कनेक्टीविटी के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार के पास कई दौर के चर्चा कर समस्या के निवारण का प्रयास किया गया है! परिणाम सरकार के सकारात्मक विचार देखी गई थी और कदम भी हमारे मांग अनुसार उठाई गई थी पर संगठन विरोधी गतिविधियां सरकार विरोधी प्रदर्शन पर उतर आए फलस्वरूप छत्तीसगढ़ के सभी दूकानदार पर कटौती, जांच व कार्यवाही के समस्या पैदा हो गई है! इससे निजात पाने शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ने सदस्य अभियान चला कर आज उच्च न्यायालय में राहत की याचिका दायर करने सभी दूकानदार से चर्चा करते हुए सहमति प्राप्त किया गया है उम्मीद किया जा रहा है प्रदेश के सभी दूकानदारो को हाईकोर्ट के माध्यम से बचाया जा सकता है अन्यथा जनवरी में अधिकांश दूकानदार लपेटे में आ जायेंगे ।

Related Articles

Back to top button