कवर्धाछत्तीसगढ़

पंडरिया स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास में आयोजित बाबा गुरुघासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए जोगी कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी।

*राष्ट्रीय संत थे, युग प्रवर्तक थे बाबा गुरु घासीदास – अमित जोगी*

*पंडरिया सहित इंदौरी(छोटे रगड़ा) में आयोजित जयंती कार्यक्रम,रग्घूपारा में गृह प्रवेश, व बोड़ला के कई कार्यक्रमों में शिरकत किये अमित जोगी जी।*

*कॉलेज छात्रों की उपस्थिति में बड़ी धूमधाम से मनायी गई बाबा की 266 वी जयंती*

 

*बाबा के अनमोल विचार जनमानस को युगों युगों तक नई राह दिखाता रहेगा- रवि चंद्रवंशी*

 

पंडरिया- संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर पर आज देशभर में जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रीक छात्रावास में सतनामी समाज के युवाओं द्वारा बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी के पुत्र व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी शामिल हुए । बाबा गुरु घासीदास के श्री चरणों को नमन करते हुए, गुरु घासीदास बाबा गुरु घासीदास के जयकारे लगाई।

जयंती समारोह में उपस्थित लोगों संबोधित करते हुए अमित जोगी ने कहा की हमें गर्व है कि बाबा गुरुघासीदास ने छत्तीसगढ़ की माटी में जन्म लिया, मनखे मनखे का एक समान एक नारा दिया जो असमानता की दीवार को तोड़कर संपूर्ण मानव जाति एक नई दिशा प्रदान करता है । बाबा गुरु घासीदास को किसी सीमा में नहीं बांधा जा सकता राष्ट्रीय संत थे, युग प्रवर्तक थे। उन्होंने कहा उनके द्वारा दिए गए अनमोल विचार मानव समाज को युगों युगों तक नई राह दिखाता रहेगा। उनका जन्म ऐसे समय में युवा जब देश और समाज में उच्च नीच, भेदभाव, छुआछूत और कुरीतियों चरम सीमा थी पर उन्होंने अपने दिव्य ज्ञान और शक्ति से उनको मिटाने का काम किया , जन मानस को सत्य का मार्ग दिखाया, सत्य से समाज को आत्मसात कराया यही कारण है बाबा के विचार आज भी प्रासंगिक है। इस दौरान उन्होंने प्रथम मुख्यमंत्री अपने पिता स्वर्गीय अजीत जोगी जी को याद करते हुए भावुक होकर सतनामी समाज के लिए जोगी जी द्वारा किये कार्यो का बखान किये जिसमे से एक प्रमुख गिरोधपुरी धाम में कुतुबमीनार से ऊंचा जैतखाम निर्माण का होना है।

अजित जोगी छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष,पंडरिया के युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने कहा कि आज हमें बाबा जी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है, सभी समाज के लोगो में भेदभाव को दूर कर समानता की भाव से आगे बढ़ते हुए ही अपने गाँव, शहर, राज्य व देश को आगे बढ़ाया जा सकता है साथ ही जो समाज मे जानबूझकर कर भेदभाव उत्त्पन्न करने का प्रयास करें ऐसे विचारधारा के लोगो को रोकने का काम भी सर्व समाज करे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी, सुनील केसरवानी, अस्वनी यदु, दलीचंद ओगरे, सुशिल चंद्राकर,खुमान कुर्रे, जलेस्वर खूंटे, मंतराम बघेल, विजय श्रीवास, चेतन वर्मा, मुकेश चंद्राकर, रंजीत वर्मा,मिलाउ पन्द्राम, भुवनेश्वर बर्मन, अतुल राज,विनोद,राहुल चंद्रवंशी, रूपेश ,नंदलाल सुनील बंजारे, प्रमेश दिवाकर, सतिवेद्र डॉहिरे, विकास दिवाकर, धरमवीर पात्रे, पंकज बंजारे,पवन, रोहित, मन्तोष, विनोद, सहित कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button