कारोबारछत्तीसगढ़

2,70,000 रुपए प्रति किलो का आम प्रदर्शित।

प्रकृति की और सोसाइटी के सचिव मोहन वार्ल्यानी ने प्रेस विज्ञप्ति भेजकर बताया कि आम महोत्सव में श्रीमान आर पी गुप्ता रिटायर्ड, महाप्रबंधक कोल इंडिया,

निवासी: सूरजपुर, सिलफिली, छत्तीसगढ़ के किसान शौकिया खेती करते हैं आज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए स्वयं अपनी प्रविष्टियां लेकर आए हैं। जिसमें 6 विदेशिया प्रजातियों के आम प्रदर्शित किए जा रहे हैं। “मियाजाकी जापान आम” जिसकी अभी वर्तमान अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत प्रति किलो 2लाख 70,000 रुपए हैं प्रदर्शित आम का वजन 640 ग्राम है जिसकी कीमत 1,82,000 रुपए होती है।

अन्य प्रजातियां इस प्रकार है

थाईलैंड, चाईना, फिलीपिस, केलिफोर्निया अमेरिका, बांग्लादेश से प्रदर्शित की गई है।

Related Articles

Back to top button
× How can I help you?