दिनांक 6/5/2024 से आज तक कुल 66 मरीज़ मिलें अधिकांश स्वस्थ्य होकर घर लौटें।
कोयलारी निवासी बिसाहिन बाई पुर्व से लकवा ग्रस्त थी अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड दी BMO डां.संजय खरसन।
सहसपुर लोहारा -: विकास खण्ड सहसपुर लोहारा के आश्रित ग्राम कोयलारी में दिनांक 6/5/2024 को खंण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय खरसन को दुरभाष से सुचना प्राप्त हुआ ग्राम कोयलारी निवासी बिसाहिन बाई पति अमिलाल साहु उम्र 55 वर्ष की डायरीया से हालात खराब है।
खबर से डां.संजय खरसन तुरंत हरकत में आकर अपने स्वास्थ्य अमले के साथ मौका ग्राम कोयलारी में पहुंचा और अपने टीम के साथ परिक्षण किया पता चला बिसाहिन बाई लकवा ग्रस्त पहले से थी और बिमार ग्रस्त रहती थी दस्त हुआ तो कमजोर हालात में पास के फुसकुराम अस्पताल में भर्ती कराने लें जा ही रहे थे रास्ते में दम तोड दी पता चलने पर गांव पहुंच कर घरों घर सर्वे किया जो दस्त से पीड़ित थें उन्हें दवाई दी गई ओ आर एस दिया गया और गली मुहल्लों को क्लोरीनेशन किया गया और उपस्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों को डियुटी लगाई घर घर जाकर प्रत्येक की परिक्षण के लिए और डायरिया से पीड़ित पता लगने पर स्कूल को अस्पताल बनाया गया है जहा भर्ती लेकर इलाज चालूं कर दिया है गया है रोज परिक्षण किया जा रहा है
सभी मरीजों का इलाज जारी है हालात पुरी तरह नियंत्रण में है सहसपुर लोहारा खंण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय खरसन ने जानकारी देते हुए बताया अब तक कुल 66 मरीज़ मिलें हैं जिनकी इलाज से अधिकांश मरीज़ स्वस्थ्य हो चुकें हैं! स्वास्थ्य विभाग पुरी तरह नियंत्रण में काबु कर लिया है दर्जन भर कर्मचारी का 24 घंटा कोयलारी में डियुटी लगाई गई है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी एल राज प्रभावित गांव दौरा कर चुके हैं !साथ ही बी एम ओं लोहारा संजय खरसन भी लगातार दौरा कर निगरानी में रखें हुए हैं।