कवर्धाछत्तीसगढ़

ठेठवार यादव समाज की सामाजिक समरसता बस्तर भ्रमण 05 नवम्बर से

ठेठवार यादव समाज का सामाजिक समरसता भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सामाजिक लोगो में है काफी उत्साह, 5 नवंबर से शुरू होगी यात्रा, 100 से अधिक सामाजिक बंधुओ ने कराया पंजीयन, देखिए दौरा का रूट

ठेठवार समाज प्रांतीय महासभा के मार्गदर्शन में समाज के युवा प्रकोष्ठ द्वारा सामाजिक समरसता भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन को लेकर समाज के लोगो में काफी उत्साह है। समाज के युवाओं के अलावा महासभा से जुड़े वरिष्ठ सामाजिक लोगो ने भी इस यात्रा में जाने के लिए अपना पंजीयन कराया है। जानकारी के मुताबिक यात्रा में शामिल होने के लिए करीब 100 सामाजिक लोगो ने पंजीयन कराया है। इस यात्रा के प्रभारी युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष परमानंद यदु व यात्रा के संयोजक युवा प्रकोष्ठ के महासचिव नरोत्तम यदु ने बताया की बस्तर की प्राकृतिक वादियों का सभी भ्रमण करेंगे। 5 नवंबर से यात्रा की शुरुआत होगी। इसके लिए दो बस की व्यवस्था की गई है ।

*प्रथम दिवस*

*एक बस राजनांदगाँव से सुबह 4:30 को निकलकर दुर्ग सुबह 5:30 को पहुचेगी। दुर्ग से रिसाली ,निवई,उतई ,सेलूद, फुण्डा, पाटन ,अभनपुर, राजिम , कुरूद धमतरी ,*

दूसरी बस –

दुर्ग से सुबह5:30 बजे निकलकर रिसाली,निवई ,उतई,सेलूद,फुण्डा

रायपुर राज मुख्यालय रायपुरा ठेठवार भवन सुबह 07:00बजे से निकलकर नया बस स्टैंड भांठागाव संतोषी नगर रायपुर, पचपेड़ीनाका,माना ,अभनपुर सुबह 8:00बजे पहुचेगी ।धमतरी सुबह:09बजे पहुचेगी । दोनो बस धमतरी सेसाथ- साथ चलेगी।

।धमतरी मे धमतरी राज के स्वजातीय जनो से मिलन ,परिचय ,स्वागत ,पश्चात, स्वलपाहार की व्यवस्था रहेगी। सुबह 10:00बजे से प्रस्थान कर चारामा सुबह 11:00बजे पहुचेगी। चारामा मे बसंत यादव फार्म हाउस चौड़ी मे मिलन ,परिचय, संवाद ,स्वागत, स्वलपाहार पश्चात दोपहर 12:00बजे से भानुप्रतापपुर के लिए प्रस्थान करेगी। दोपहर 01:00 बजे से दोपहर 03 बजे तक भानुप्रतापपुर में स्वजातीय जनो द्वारा स्वागत सम्मान, परिचय, कांकेर राज की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक, सर्वे सूची , विवाह योग्य युवक युवतियों की जानकारी उपलब्ध सूची प्रदान करना ।भानुप्रतापपुर स्वजातीय जनो द्वारा दोपहर भोजन व्यवस्था किया जायेगा। दोपहर 03:00बजे से नारायणपुर के लिए प्रस्थान करेगी। शाम 05 बजे पहुचकर 5:30 तक नारायणपुर के स्वजातीय जनो से मिलन ,परिचय पश्चात कोण्डागाव प्रस्थान । कोण्डागाव रात 07:00 से 09:00बजे तक भोजन । जगदलपुर रात्रि 10:00 बजे बस पहुचेगी। दन्तेवाड़ा रात्रि 12:00 बजे धर्मशाला मे विश्राम।

*द्वितीय दिवस -06/11/2022*

जागरण सुबह 05 :00 बजे से स्नान 07 बजे तक । माॅ दन्तेश्वरी मंदिर दर्शन 7:30 तक ।सुबह का नास्ता – 08 से 9: 30 तक ।

दन्तेवाड़ा से सुबह 10 बजे से बारसुर के लिए प्रस्थान करेगी ।बारसूर 11:00 बजे पहुचेगी। 11:00 से दोपहर 02 बजे तक (श्री गणेश मूर्ति दर्शन, 32खंबा, मामा -भांजा मंदिर दर्शन, सातधारा ,दोपहर भोजन) पश्चात चित्रकोट के लिए प्रस्थान करेगी ।शाम 4:30 से शाम 6:30 बजे तक भ्रमण फोटो ग्राफी एवं वीडियो शुटिंग ।6:30 से जगदलपुर के प्रस्थान करेगी ।जगदलपुर रात 7:30 बजे गोपाल धर्म शाला पहुचेगी।रात्रि का भोजन 08 से 09 तक

09:00से 10:30 बजे तक परिचय, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामाजिक चिंतन विचार विमर्श आप सभी के द्वारा ।रात्रि 10:30 से शयन /विश्राम ।

*तृतीय दिवस की रूपरेखा*

जागरण सुबह 05: 00 बजे से

जगदलपुर से सुबह 07 बजे प्रस्थान तीरथगढ़ जलप्रपात के लिए ।तीरथगढ़ मे सुबह 08 :00 से 10:30 बजे तक स्नान, नास्ता भ्रमण ,फोटो ग्राफी । 11:00बजे से कुटुम्ब सर गुफा के लिए प्रस्थान ।11:30 कुटुम्ब सर गुफा पहुचकर 12:30 बजे तक अवलोकन पश्चात जगदलपुर के लिए प्रस्थान ।दोपहर 1:30 बजे जगदलपुर पहुँचकर दोपहर 02 से श्री करूणाशंकर यादव फार्म हाउस मे करूणाशंकर यादव एवं परिवार की ओर से भोजन व्यवस्था । शाम 04:00 बजे से शाम 06::00 तक जगदलपुर स्वजातीय जनो से परिचय, स्वागत सम्मान सामाजिक चिंतन, व प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ संरक्षक आदरणीय श्री मधुसूदन यादव पूर्व सांसद , प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा छ ग का आगमन संबोधन । वरिष्ठ जनो द्वारा आशीर्वादवचन ,सामाजिक समरसता बस्तर भ्रमण के उद्देश्य की जानकारी महासचिव नरोत्तम यदु द्वारा, आभार प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद यादव युवा प्रकोष्ठ द्वारा ।शाम 06:00बजे से प्रस्थान ।केशकाल मे रात्रि 09से 11बजे तक मे भोजन वयवस्था ।

सुबह गंगरेल बांध मे नास्ताआय-व्यय की जानकारी पश्चात विदाई । गंगरेल बांध से यथा स्थान वापसी होगी ।

 

 

सामाजिक समरसता बस्तर भ्रमण को सफल बनाने प्रभारीयो की नियुक्ति की गयी *अनुशासन प्रभारी-* श्री रामसिंह यादव (संरक्षक) प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ

कोमल यदु पूर्व प्रदेशाध्यक्ष महासभा । *समन्वय समिति*

श्री गुलेन्द यादव जी (प्रदेशाध्यक्ष) महासभा

राजू यादव (पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ) महासभा

प्रहलाद यदु पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष महासभा नरेन्द्र यदु अध्यक्ष भिलाई नगर। हरिराम यदु अध्यक्ष रायपुर महानगर ईकाई

*स्वास्थ्य प्रभारी*

डा हीरालाल यादव लमकेनी

*भोजन प्रभारी-* रामजीवन यदु ,उमेश यदु सचिव धमधा राज देवेन्द्र यदु भेलवाडीह ,अशोक यादव तुता, संतोष यादव अध्यक्ष रायपुर राज *वाहन प्रभारी* –

राजू यादव (शिक्षक)पांडादाह

*उपस्थिति प्रभारी-* अभिषेक यादव संयुक्त सचिव ,जीतेश यादव उपकोषाध्यक्ष *समान व्यवस्था प्रभारी* पुष्कर यादव कोषाध्यक्ष ,अशोक यादव तुता पवन यादव गांधी ग्राम *शयन /जागरण प्रभारी* बलराम यादव मंदिरहसौद, *योग प्रभारी -* नवीन यदु रायपुर *मीडिया प्रभारी-* रोमशंकर यादव (पत्रकार),बलराम यादव (पत्रकार) *रूट प्रभारी -* रितेश यादव जगदलपुर *फोटो ग्राफी प्रभारी -* पेखन यदु भांटापारा *सांस्कृतिक प्रभारी-* नरोत्तम यदु (व्याख्याता)देवनारायण यदु (शिक्षक ) सरोज यदु (शिक्षक)

गजानंद यदु *मंच उदघोषक -*

नरोत्तमयदु (व्याख्याता)

देवनारायण यदु (शिक्षक),सरोज यदु (शिक्षक),रमेश यदु शिक्षक

*रसोइया* प्रीतम सिन्हा तिरगा झोला ,दिनेश पटेल ,जितेन्द्र धनकर ,पवन यादव सामाजिक समरसता बस्तर भ्रमण मे म प्र ,उड़ीसा से भी यादव शामिल हो रहे है।

Related Articles

Back to top button