कवर्धाछत्तीसगढ़

हिंदी दिवस समारोह का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल लारंगपुर विकासखंड पंडरिया में।

आज दिनांक 14 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष जतिंदरपाल सिंह जी के मार्गदर्शन में शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल लारंगपुर विकासखंड पंडरिया में मलायिका सिंह राजपूत व प्रिंसिपल, शिक्षकों और मेरे प्यारे दोस्तों को सुप्रभात. मैं आप सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देती हूं. आज, मुझे हिंदी दिवस पर कुछ बोलने का मौका मिला है. इसमें मैं अपने आपको सम्मानित महसूस कर रही हूं. हम लोग हिन्दी दिवस के खास मौके पर हिन्दी भाषा के सम्मान को बढ़ाने के लिए आज यहां एकत्रित हुए है। जैसे की भारत में 14 सितंबर को हर वर्ष हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारत के विधानसभा द्वारा आधिकारिक तौर पर हिंदी भाषा राष्ट्रभाषा स्वीकार किया था. 14 सितंबर 1949 को ही भारत के घटक विधानसभा द्वारा हिंदी भाषा को भारतीय गणराज्य की आधिकारिक भाषा के तौर पर अपनाया गया. इस दिन विभिन्न हिंदी कहानी लेखन, कविता और बच्चों द्वारा मजेदार हिंदी नाटकों का आयोजन किया जाता है. यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस आधुनिक युग में भी लोगों को हिंदी भाषा के महत्व को याद दिलाता है. हिंदी दिवस पर लोगों के दिलों में देशभक्ति भी जागृत होती है।

 

 

जिससे हमारी संस्था राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण ब्यूरो जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ टीम की प्रसंशा की गई और आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button