महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीताने में विशेष योगदान देने वाली कवर्धा की लाडली आकांक्षा सत्यवंशी की कवर्धा में 12 नवम्बर को भब्य स्वागत सम्मान करेगी सतनामी समाज जिला कबीरधाम !।
महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीताने में विशेष योगदान देने वाली कवर्धा की लाडली आकांक्षा सत्यवंशी की कवर्धा में 12 नवम्बर को भब्य स्वागत सम्मान करेगी सतनामी समाज जिला कबीरधाम !।

कवर्धा -: आज शाम सर्किट हाउस कवर्धा में आवश्यक बैठक सतनामी समाज कबीरधाम के जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिरी के अध्यक्षता में हुई जिसमें जिला संरक्षक विजय धृतलहरे जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गणपत बघेल प्रदेश युवा संयोजक खिलेशवर बंजारे युवा नेता अमर कुर्रे समाजिक कार्यकर्ता विकास कुर्रे सतिष डाहिरे,राजू भास्कर डी पी धृतलहरे निर्मल घठोले हिरो जांगड़े अश्वनी कोसले के अलावा बड़ी संख्या में समाजिक कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए और महिला क्रिकेट टीम विश्व कप जीताने में विशेष योगदान देने वाली कवर्धा की लाडली आकांक्षा सत्यवंशी की कवर्धा आगमन 12 नवम्बर 2025 को हो रही है तो सतनामी समाज जिला कबीरधाम के द्वारा भब्य स्वागत एवं अभिनन्दन के साथ सम्मान करने का निर्णय लिया गया है इस स्वागत एवं सम्मान समारोह में कबीरधाम जिला के सतनामी समाज के सभी लोगों को अपिल किया गया है बड़ी संख्या में समाज के लाड़ली बेटी ने दुनिया में समाज का नाम रोशन किया है तो उनके सम्मान में समाज को जरूर खड़े होने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए खड़े होने समाज के पदाधिकारियों ने अपिल किया है अल्प समय होने के कारण शोषल मिडिया को ही आमंत्रण स्वीकार कर सतनामी समाज के युवा युवती छडीदार भंडारी मंहत राजमंहत राजनैतिक पदाधिकारी कार्यकर्ता आम नागरिक सभी को भब्य स्वागत सम्मान समारोह में शामिल होने आमंत्रित किया गया है और कवर्धा में 12/11/2025 12 बजे दिन को कवर्धा शहर में जोरदार स्वागत सम्मान की योजना आज बैठक में बनाई गई है!




