सामान्य प्रशासन द्वारा अनियमित कर्मचारियों के प्रपत्र में मेहमान प्रवक्ताओ का जानकारी नही भेजने पर, छ. ग. मेहमान प्रवक्ता कल्याण संग ने अपनी मांगों को लेकर किया संचालनालय कुच ।
रोजगार तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा अनियमित कर्मचारी के प्रपत्र के जगह पर अकास्मिकता प्रपत्र का फॉर्मेट बना कर सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश का दिया जा रहा है संशोधित डाटा।
और मेहमान प्रवक्ताओं की जानकारी नही भेजी जा रही है, अर्थात उन्हे नियमित अनियमित सभी प्रकार के कर्मचारी के दायरे से बाहर रखा जा रहा है।
रायपुर।। प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नियमित प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरुद्ध लगभग 700 मेहमान प्रवक्ता विभिन्न आईटीआई में सालों से अपनी सेवा दे रहें है, इसके बाद भी विभाग के द्वारा इन्हें कर्मचारी नही मानते हुवे सामान्य प्रशासन विभाग को जानकारी नही दी जा रही है, जबकि सामान्य प्रशासन द्वारा मांगी गई 5 बिंदुओ को मेहमान प्रवक्ता भी पूरा करते है इसके बावजूद , विभाग मेहमान प्रवकताओ को गुमराह कर , नियमितीकरण से वंचित करना चाहती है।
मेहमान प्रवक्ताओं का कहना है कि विभाग द्वारा प्रशिक्षण के कार्य के अलावा, प्रवेश कार्य और परीक्षा में भी सभी मेहमान प्रवक्ताओं से नियमित कर्मचारी की तरह आदेश देकर रात के 8 बजे तक भी काम कराया जाता है, जिसका उन्हें कोई वेतन भुगतान नही किया जाता । नियम अनुसार मेहमान प्रवक्ताओं को केवल 5 घंटे का वेतन दिया जाता है परंतु सभी आईटीआई में प्रशिक्षण 8 घंटे का होता है जिसके कारण मेहमान प्रवक्ताओं को 8 घंटे प्रशिक्षण देना पड़ता है जिसका उन्हें अतिरिक्त भुगतान भी नही दिया जाता। इसके बाद भी विभाग एवं विभाग के संयुक्त संचालक मेहमान प्रवक्ताओं को अनियमित कर्मचारी नही मान रहा है जिससे लंबे समय से आईटीआई में अपनी सेवा दे रहें मेहमान प्रवक्ताओं का भविष्य खतरे में नजर आरहा है।
इसके लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में जाकर माननीय मंत्री जी रामकुमार पटेल जी को भी ज्ञापन दिया गया।
उन्होंने हमारी जानकारी मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचाए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री जी के नाम भी लिया।
श्री संतोष वर्मा संरक्षक/सलाहकार , कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन संघ और
श्री रवि गड़पाले , प्रदेश अध्यक्ष , छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी महासंघ द्वारा मेहमान प्रवकाताओ के मांग पर समर्थन दिया गया और साथ ही मीडिया के माध्यम से अपील की इन्हे अनियमित कर्मचारी का दर्जा दे जिससे इन्हे भी शासन के नियमतीकरण का लाभ मिल सके।
प्रदेश अध्यक्ष हरीश साहू ,ने मेहमान प्रवक्ता प्रशिक्षण अधिकारी की शोषण बंद कर उनके हित में काम करने निवेदन किया साथ ही उपाध्यक्ष संध्या सोनी
कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल पाली
प्रदेश संयोजक ज्ञान यादव
जिला अध्यक्ष बालोद, सेख असलम सिद्दकी ,
जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा रामेश्वर साहू ,
कोषाध्यक्ष देवशर्मा ,
जिला अध्यक्ष जशपुर योगेंद्र महिलंगे , मीडिया प्रभारी उत्तरा कुमार बंजारे, भूपेंद्र कुमार, दिनेश बरेठ, सन्तोष धुरी , श्रवण कश्यप अखिलेश यादव एवम प्रदेश के लगभग 300+ मेहमान प्रवक्ता प्रशिक्षण अधिकारी उपस्थित हुए ।