महामाया दुर्गा उत्सव समिति एवं नगरवासी पंडरिया वर्सेज नगर विकास समिति एवं नगरवासी पंडरिया ने आत्मानंद स्कूल मैदान में दशहरा ऊत्सव के लिए ठोकी ताल पर प्रशासन के मदद से 2 अक्टूबर को होगी दशहरा ।
महामाया दुर्गा उत्सव समिति एवं नगरवासी पंडरिया वर्सेज नगर विकास समिति एवं नगरवासी पंडरिया ने आत्मानंद स्कूल मैदान में दशहरा ऊत्सव के लिए ठोकी ताल पर प्रशासन के मदद से 2 अक्टूबर को होगी दशहरा ।

पंडरिया -: नगरपालिका पंडरिया की राजनीति इस समय हाई ओल्टेज पर चल रही है,आप को पहले एडीशन में पंडरिया दशहरा तनाव के बीच में बताया गया था यह तनाव में बढ़ावा दिखाई देने लगी है एक तरफ महामाया दुर्गा उत्सव समिति एवं नगरवासी पंडरिया के तरफ से 61 फिट रावण की स्थापना की जा चुकी है और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी देते हुए क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा जी की उपस्थिति में 61 फ़ीट रावण दहन कर आतिशबाजी में शामिल होने क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।
नगरपालिका उपाध्यक्ष सुमित तिवारी वही नगर विकास समिति एवं समस्त नगरवासी पंडरिया के मुखिया आनंद सिंह ने भी अपनी पुर्व तैयारी अनुसार दो नंग रावण बना कर आत्मानंद स्कूल गेट के पास ट्रेक्टर ट्राली से खाली कर गेट के सामने अपने साथियों के साथ धरना में बैठे न्याय मांगते हुए पंडरिया शहर की शांति भंग करने और अन्याय की मांग करते क्षेत्र के विधायक भावना बोहरा के ऊपर आरोप लगा रहे हैं इस बीच आत्मानंद स्कूल मैदान दशहरा महोत्सव रावण दहन कार्यक्रम कही जंग का मैदान ना बन जाए।
यें इस वक्त तक आनंद सिंह द्वारा बनाई रावण को स्थापित करने प्रशासन नही दें रही है गेट के पास ही पड़ी हुई है वही सुमित तिवारी द्वारा 61 फिट की रावण की प्रतिमा स्थापित किया जा चुका है जिसे जलानें और आतिशबाजी का आमंत्रण भी सुमित तिवारी क्षेत्र के आम नागरिक को दें रहें हैं इसी बीच आनंद सिंह व उनके साथियों को शांति भंग करने के नाम पर पंडरिया पुलिस कल ही अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी समंश पत्र देते हुए न्यायालय में हाजिर होने की बात कही है
इस पर भी आनंद सिंह ठाकुर क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा पर आरोप लगाते हुए न्यायालय की सामना करने की बात कहते हुए विडियो जारी सोशल मिडिया ने किया है बहर हाल नगर पंडरिया के लोग इस राजनीति तना तनी में शांति सौहार्द वातावरण में दशहरा उत्सव मना पाते हैं या किसी तनाव के चपेट में आते हैं दशहरा उत्सव यानी 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के दिन पता चल ही जायेगा।