खेल विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा कांग्रेस ने संचालक और उनके करीबी के खिलाफ किया ज़ोरदार प्रदर्शन।
रायपुर. युवा कांग्रेस ने आज रायपुर के खेल विभाग विस्तृत ज्ञापन सौंपा, विभाग में लगातार विभिन्न गतिविधियों में संचालक व उनके करीबी की संलिप्तता का विरोध किया

रायपुर. युवा कांग्रेस ने आज रायपुर के खेल विभाग विस्तृत ज्ञापन सौंपा, विभाग में लगातार विभिन्न गतिविधियों में संचालक व उनके करीबी की संलिप्तता का विरोध किया
प्रदेश महासचिव *भावेश शुक्ला* के नेतृत्व में आज युवा कांग्रेस के द्वारा संचालक श्रीमती *तनुजा सलाम* ने बस्तर ओलंपिक के ट्रेक सूट खरीदी में करोड़ो का घोटाला,सफ़ाई कर्मचारी का टेंडर एक व्यक्ति को देना ,साथ ही भाजपा के बालोद ज़िला के महामंत्री सौरभ लूनिया का विभाग में हर कार्य में हस्तचेप हर फाइल में फ़ोन करके अधिकारियों को निर्देशित करना पूरे तरीक़े से बंदरबाट को उजागर करता है
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब युवा कांग्रेस के भावेश शुक्ला ने सवाल किया तो तनुजा सलाम बिन जवाब दिए चप्पल छोड़ के भागते दिखी और सवाल का जवाब देने से बचती दिखी ।एवं विभाग में भ्रष्टाचार का खेल उजागर ना हो इस वजह से पुलिस प्रशासन का दबाव बनाने की कोशिश की गई साथ ही मौजूद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई, तो संगठन को धरना, प्रदर्शन एवं चक्काजाम जैसे कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन करने वालों में जिला महासचिव दिनेश मिश्र, लक्षित तिवारी, तारिक ख़ान शुभम् दुबे, कुणाल दुबे संस्कार पांडेय प्रभाकर झा शेख़ जुनैद एवं अन्य युवा कांग्रेसी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे