रायपुर -: शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष देवर्ष भाई सापरिया प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति कृष्णा पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय राठौर प्रदेश सलाहकार एवं लोहारा ब्लाक अध्यक्ष शाहिद खान मरवाही अध्यक्ष देवकी ओट्टी, कबीरधाम जिला उपाध्यक्ष लक्षमीसाहू व अन्य पदाधिकारी के साथ 22मई को छत्तीसगढ़ राज्य के सभी शासकीय राशन दूकान समस्या ग्रस्त हो गया है! जबकि तत्कालीन सरकार में छत्तीसगढ़ राज्य के राशन दुकान देश भर के लिए माडल बन गया था विदेशो से भी छत्तीसगढ़ के जनवितरण प्रणाली शिष्टम की तारीफ हुई और अपने देश में भी छत्तीसगढ़ राज्य के पी डी एस शिष्टम को लागू किया और छत्तीसगढ़ राज्य के सिस्टम को बेहतरी के लिए राष्ट्रपति जी द्वारा एवार्ड दिया गया है।
कोरेना जैसे महामारी में तमाम शासकीय गैर शासकीय संस्थान बंद हो गई पर राशन की दुकान चालू था राज्य के कोई भी कार्ड धारक को राशन लेने में दिक्कत नहीं हुई राशन घरो तक कुछ जगह पहुंचा कर दिया गया इस कार्य में लगे दुकानदार अपने जान तक गवा बैठे ये दुकानदार की महानता,बडी बात थी नि: शुल्क वितरण कार्य में लगे रहे जानमाल परिवार के परवाह किए बिना हालांकि नामिनल मेहनताना शासन ने सालो गुजरने के बाद भी नहीं दें पाई है कुछ ही मेहनताना दे पाई है।
इन तमाम सेवा के बाद भी छत्तीसगढ़ के राशन दुकान एवं दुकानदार दोनों बदनियती के मार झेल रही है विगत चार साल में विभिन्न समस्या से जुझते हुए राशन दुकानदार एवं दुकान निराधार आरोपो का बौछार भी सहन कर रही है सरकार के प्रकोप का भी भागी बन रही है और शासन व सरकार दोनों का उपेक्षा और प्रताड़ना का भी सहन करने विवस है छत्तीसगढ़ के राशन दुकानदार एवं दुकान इन दिनों बहुत खराब हालात से गुजर रही है पर भी तीनके के सहारा ढुढते हुए शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल रायपुर पहुंच कर ढुबते को तीनके के सहारा ढु़ढने में लगे हैं हाल ही में दुकानदार को रिकवरी वसूली कटौती का सामना करना पड़ रहा है सभी दरवाजा पर गिड़गिड़ाने बिलखते रहे पर राशन दुकानदार एवं दुकान के लिए सभी का दरवाजा बंद पाने पर दुखी होकर संघ ने अंतिम और आखरी दरवाजा हाईकोर्ट बिलासपुर जा पहुंचे जहा भी दुखी मन से दुखड़ा सुनाया गया जहां हमेशा दुखिया को सहारा देने वाले अंतिम स्थान माननीय हाईकोर्ट ने हमारी सुनी और तकनीकी त्रुटी को ध्यान में रखते हुए स्थगन आदेश जारी किया है इसके लिए माननीय हाईकोर्ट के लिए हमारा संगठन शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ आभार प्रकट किया है।
और भी समस्या ग्रस्त हैं छत्तीसगढ़ के राशन दुकानदार एवं राशन दुकान इससे भी राहत की उम्मीद लेकर संगठन पदाधिकारी संचालक महाप्रबंधक और नियंत्रक से मिल कर अलग अलग समस्या जिसमें भंडारण करते समय वजन में कमी जिससे शार्टेज का सामना दुकानदार कर रहे हैं इससे बचने का उपाय नापतौल नियंत्रक श्री सिदार साहब जी से मिलकर अवगत कराया जिससे अनभिज्ञ अफसर ने राहत का उपाय त्वरित कार्यवाही किया है और आगे भी कार्ययोजना तैयार किया गया है वही मार्कफेड महाप्रबंधक से मिल कर विगत दो वर्ष का पीडीएस बारदाना का भुगतान कही कही 4 साल से भुगतान नहीं करने की बात पर चर्चा कर ठोस कदम उठाए गए हैं।
वही खाद्य संचालक से मिलकर 6 सुत्रीय मांग में प्रमुख मांग 250 रुपया कमीशन राशि की मांग किया क्योंकि छत्तीसगढ़ मात्र राज्य है देश में जो दुकानदार को सबसे कम 30रुपया चांवल और शक्कर में प्रति क्विंटल 5 रुपया मात्र कमीशन विगत 2004 यानी 19वर्ष से दें रही है और कुछ काम को बेगारी करा रही है इससे दुकानदारो का घर चलाना कठीन हो गया है परिवार भुखें मरने के कगार पर आ गये है इसलिए संगठन ने पदाधिकारी ने अंतिम प्रार्थना करने इन्द्रावती भवन में पहुंच कर प्रार्थना किया है साथ ही ई पास मशिन में वितरण पश्चात् घोषणा पत्र दिखाई नहीं देता त्रुटी वितरण सुधार का सुविधा नहीं है कुलमिलाकर मशिन पार्दर्शी नहीं है जीसे पार्दर्शी बनाते हुए सुधार और घोषणा पत्र प्रदर्शन किया जाने का मांग पत्र सौंपा है और ई पास वित्तीय पोषण राशि का भुगतान भी सिघ्र भुगतान कराने पर अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही किया है और अस्वस्थ किया है संगठन के पदाधिकारी को सभी मांग पर बिन्दु वार कार्यवाही किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य के 13700 राशन दुकान इन दिनों बिमारु हो गया है जीसे स्वस्थ करने का बिडा शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारीयों ने तमाम बाधाओं का चिंता किये बिना दुकानदार का हित पर स्वयं के खर्चे से संघर्षरत हैं इसी कडी में प्रदेश अध्यक्ष देवर्ष भाई सापरिया महासचिव विजय धृतलहरे प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति कृष्णा पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय राठौर मरवाही अध्यक्ष देवकी ओट्टी प्रदेश सलाहकार शाहिद खान कबीरधाम जिला उपाध्यक्ष लक्षमीसाहू पंडरिया सहसचिव इमरान खान पेन्ड्रा से कोमल गुज्जर लोरमी से एंडवोकेट लोहारा से गनपत जी दुर्ग से इशरत हुसैन विशेष रूप से उपस्थित होकर दुकानदारों का समस्या समाधान कराने प्रयास किए हैं और विभिन्न प्रमुख अफसरों से मिल कर संयुक्त बैठक का प्रस्ताव भी पारित किया गया है।