कवर्धाछत्तीसगढ़

“गुरु गौरव” सम्मान 2025 से सम्मानित हुए प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे 

"गुरु गौरव" सम्मान 2025 से सम्मानित हुए प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे 

पण्डरिया- वेदस्व एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा 13 सितंबर पीजी कालेज आडिटोरियम कबीरधाम में गुरु गौरव शिक्षक सम्मान 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. के. पी. यादव वाईस चांसलर मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर, डॉ. जयेंद्र नारंग डायरेक्टर आंजनेय यूनीवर्सिटी काईट कालेज रायपुर, धर्मवीर धीर डायरेक्टर आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर, विशेष अतिथि डॉ. सीयाराम साहू पूर्व कवर्धा विधायक, संसदीय सचिव, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा दिल्ली, डी. जी. पात्रा सहायक संचालक जिला शिक्षा कार्यालय कबीरधाम, वेदप्रकाश वर्मा अध्यक्ष वेदस्व एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के गरिमामय उपस्थिति में शास. प्राथ. शाला केशलीगोड़ान, संकुल केंद्र- बिरकोना, विकास खंड- पण्डरिया में कार्यरत प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, समर्पण और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य निर्माण में किए गए अथक प्रयासों के सम्मान स्वरूप “गुरु गौरव” सम्मान प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button