कवर्धाछत्तीसगढ़

मिनी स्टेडियम का निर्माण निर्धारित समय-सीमा और उच्च गुणवत्ता के साथ करें-कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने वनांचल ग्राम उसरवाही में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने वनांचल ग्राम उसरवाही में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को नियमित निरीक्षण और मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

जिले में 12 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से हो रहा मिनी स्टेडियम का निर्माण

 

कवर्धा, 29 अगस्त 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम उसऱवाही में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की बारीकियों को परखा और संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को तेज़ गति एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य सीधे जिले के युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता अथवा गुणवत्ताहीन कार्य को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले के युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए बेहतर मंच और सुविधाएं उपलब्ध कराने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की पहल पर कबीरधाम जिले में 24 मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन स्टेडियमों के निर्माण पर कुल 12 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत व्यय की जा रही है।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं होना चाहिए। यदि गुणवत्ताहीन निर्माण की शिकायत मिली, तो इसकी तत्काल जांच की जाएगी। शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित ठेकेदारों पर कठोर कार्रवाई होगी। विभागीय अधिकारियों को नियमित निरीक्षण और मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता बनाए रखना अनिवार्य होगा। कार्य में देरी या अनियमितता पाए जाने की स्थिति में संबंधित एजेंसी का भुगतान रोकने का निर्देश भी दिया गया।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि मिनी स्टेडियम के निर्माण पूर्ण हो जाने पर जिले के युवा अपनी खेल प्रतिभा को और निखारने में सक्षम होंगे। इन स्टेडियमों से न केवल खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा, बल्कि बच्चों और युवाओं को विभिन्न खेलों में दक्षता अर्जित करने का भी अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मिनी स्टेडियम जिले के युवाओं को सेना, पुलिस सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं के लिए आवश्यक शारीरिक प्रशिक्षण में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे। साथ ही, यह स्टेडियम ग्रामीण अंचल के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि और उत्साह बढ़ाने का भी माध्यम बनेंगे। कलेक्टर श्री वर्मा ने ठेकेदार और निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि सभी कार्य समय-सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम जिले के युवाओं के सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और खेल गतिविधियों को नई दिशा प्रदान करेंगे। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि मिनी स्टेडियम केवल खेल को बढ़ावा देने का माध्यम नहीं हैं, बल्कि ग्रामीण युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने का जरिया भी हैं। ये स्टेडियम युवाओं की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास के नए अवसर प्रदान करेंगे।उन्होंने कहा कि निर्माण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी सहन नहीं की जाएगी। सभी परियोजनाएं तय समय-सीमा में पूरी होनी चाहिए। निर्माण कार्य प्रारंभ से समापन तक उच्चतम गुणवत्ता के मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री सागर सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री बीआर देवांगन, नायब तहसीलदार अखिलेश ध्रुव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

जिले के 24 गांवों में बन रहा मिनी स्टेडियम

कबीरधाम जिले में 24 मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इसमें ग्राम दौजरी, बदरा डीह, बैजलपुर-मक्के, उसरवाही, झलमला, चिल्फी, खैरबना, बंदरची, जिटाटोला, खारा, सूरजपुरा, बदौड़ा खुर्द, सिघनपुर जंगल, दुल्लापुर, घुघरिकल, पवंतरा, नेवारी, तीतरी, सिल्हाटी, अमलीडीह, भोंदा, काँपा, कामड़बरी और नेउर गांव खुर्द में मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे है।

Related Articles

Back to top button