
दिनांक 07.08.2025 को रात्रि लगभग 09:00 बजे थाना चिल्फी को सूचना प्राप्त हुई कि घाटी स्थित हनुमान मंदिर के पास एक नवजात बच्ची को छोड़कर अज्ञात व्यक्ति चला गया है।
सूचना प्राप्त होते ही थाना चिल्फी पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और सालहेवारा के दो युवकों की सहायता से नवजात बच्ची को सुरक्षित रेस्क्यू किया। बच्ची को प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्फी ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा जांच के उपरांत बेहतर देखरेख के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना की सूचना चाइल्ड केयर इकाई को भी दे दी गई है। वर्तमान में नवजात बच्ची स्वस्थ है और आवश्यक देखभाल की व्यवस्था के लिए जिला अस्पताल में है।