कवर्धाछत्तीसगढ़

नवपदस्थ एवं उत्कृष्ट कार्य पर अभिनंदन एवं सम्मान किया शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ जिला कबीरधाम।

नवपदस्थ एवं उत्कृष्ट कार्य पर अभिनंदन एवं सम्मान किया शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ जिला कबीरधाम

कबीरधाम -: कबीरधाम जिला के शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ जिला कबीरधाम ने एक आयोजन किया कवर्धा जिला प्रेस क्लब के सभा हाल में जिसमें नागरिक आपूर्ति निगम,उपपंजीयक सहकारी समिति मर्यादित, खाद्य विभाग एवं विपणन विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी के कार्यो का समिक्षा शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता द्वारा किया गया जिसमें कोटेदारों ने पाया छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों के मुकाबले कबीरधाम जिला के इन तमाम विभाग प्रमुख एवं माताहत कर्मचारी कोटेदारों का समस्या पर तत्काल सेवा प्रदान करते हैं जिससे कोटेदारों को सहायता होती है और सभी समस्या को त्वरित हल करने तत्परता दिखाई जाती है इसलिए कबीरधाम जिला के दुकानदार एवं विक्रेता प्रदेश के अन्य जिला के मुकाबले बेहतर सुविधा प्राप्त कर रहे हैं और विभागीय अधिकारी कर्मचारी से आपसी तालमेल के साथ जिले के 512 राशन दुकानदार 291657 कार्डधारी के कुल युनिट 939853 लोगों को सही समय पर भोजन उपलब्ध कराने में सफल हुए हैं जिससे छत्तीसगढ़ सरकार के 0% करप्शन को भी 100% सफलता प्राप्त किया है।

और कोटेदारों को इससे बहुत छवी साफ करने में सफलता भी प्राप्त हुई है इसलिए शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ जिला कबीरधाम ने खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम सहायक खाद्य अधिकारी अनिल वर्मा नवपदस्थ सहायक खाद्य अधिकारी मदन मोहन साहू नान अधिकारी श्री भास्कर साहब सहकारिता CEO ऋषि ध्रुवे विपणन अधिकारी रोहित चन्द्रा खाद्य निरीक्षक अमित द्विवेदी हिमांशू केशरवानी विरेन्द्र पोर्ते बेयर हाऊस प्रबंधक खान्डे जी ,क्वालिटी इंस्पेक्टर श्री नागराज, श्री तिवारी के अलावा खाद विभाग के सभी कर्मचारी ओमप्रकाश पाण्डेय प्रदीप जांगड़े रोशन साहू अजय साहू आदिल तुषार को जिले के राशन दुकानदार ने उनके बेहतर कार्यप्रणाली के कारण सम्मान किया साथ ही नवपदस्थ सहायक खाद्य अधिकारी मदनमोहन साहू का अभिनंदन करते हुए भविष्य में भी बेहतरी का उम्मीद जताते हुए संघ के प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे ने संचालन एवं स्वागत भाषण में सभी उपस्थित अधिकारियों का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करते हुए ज़िले के दुकानदार के तरफ से प्रदेश का यह पहला नवाचार कार्यक्रम करने की बात कहते हुए सभी उपस्थित अधिकारी कर्मचारी को दुकानदार का त्वरित समस्या समाधान करते रहे हैं।

आगे भी दूकानदार एवं उपस्थित विभाग प्रमुख की दूरी को खतम कर परिवारिक वातावरण बनाने यह पहल से सभी को लाभकारी हो प्रयास बताया उसी कडी में नान के भास्कर साहब अपने उदबोधन में बताया यह कार्यक्रम कल्पना से बाहर था जिसे कबीरधाम जिला के दूकानदार कर रहे हैं इसलिए सभी का आभार जताया और बतायें ऊनका सदा प्रयास रहेगा समय पर सभी दूकानदार का भुगतान हो जाये इसी कड़ी में नवपदस्थ सहायक खाद्य अधिकारी साहू ने बताया छत्तीसगढ़ राज्य में यह पहला कार्यक्रम है जिसमें इतने सारे विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित एक मंच में हुएं हैं ओ आप सभी दूकानदार के कार्य कुशलता का परिचय है और आप बेहतरीन प्रदर्शन करने का प्रयास किया है ओ काबिले तारीफ है और पहला कार्यक्रम है जिसमें नये आने वाले का इतना सम्मान किया गया है आगे सब मिलकर और बेहतर एक दूसरे का पुरक बनकर कार्य करने की बात कही है, सहायक खाद्य अधिकारी अनिल वर्मा खाद्य निरीक्षक अमित कुमार द्विवेदी हिमांशू केशरवानी क्वालिटी इंस्पेक्टर तिवारी ने भी संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने यह नवाचार का प्रसंशा तो किया ही पर इस कार्यक्रम से आत्मिक संतुष्टि का एहसास कराना बताया साथ ही दूकानदार खाद्य विभाग का महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए भारी कठिनाई का सामना करना भी बताया पर भी दुकानदार पुरी इमानदारी से कठीन परिश्रम के अलावा सभी का प्रकोप के चुनौती को सामना करके भी विभाग का शान ही बढाया है।

इसी के वजह से खाद्य विभाग अनेकों बार अवार्ड प्राप्त किया है ओ सिर्फ दुकानदार के बदौलत बतायें है सभा को संबोधित करते हुए सहकारी विभाग के कार्यपालन अधिकारी ऋषि ध्रुवे ने बताया सहकारी समिति के माध्यम से पहले सभी राशन दुकान की संचालन किया जाता था पर सरकार धीरे धीरे निजी हाथों में दूकान संचालन कराई इसलिए अब आप सभी को अवसर मिला है पर इस अवसर को आप सभी अपने अच्छे भविष्य के माध्यम बनाया है जिसमें सहकारी समिति भी आप के एक कड़ी है और उस कड़ी की भुमिका आप के हितों के लिए सहकारी विभाग भी ततपर्ता से आप के सहयोग के लिए खड़ी है और आप सभी के सभी जरूरी सेवा प्रदान के लिए हमेशा तैयार रहा है और रहेगा और इस शानदार समारोह में शामिल करा कर सम्मानित किया है उसके लिए दूकानदारों का आभार जताया है।

सभा को प्रेस क्लब कवर्धा अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने भी संबोधित करते हुए सरकार के लिए बेहतर कार्य दूकानदार करते हुए प्रदेश के बड़ी आबादी को समय पर भोजन उपलब्ध आप सभी पुरी इमानदारी के साथ करा रहे हैं उसके हिसाब से आप सभी को उचित मेहनताना सरकार को देने की बात कही और सम्मान के लिए आभार जताया साथ ही अधिकारी कर्मचारी को विक्रेता के प्रति सहानुभूति रख कर सहयोग करने की बात कही तत्पश्चात बतौर मुख्यअतिथि खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम ने संबोधित करते हुए कहा राशन दुकानदार खाद्य विभाग का अंतिम पंक्ति है पर पुरा विभाग आप के ही कार्य पर निर्भर रहती है आप सबसे ज्यादा कठिन समस्या का सामना करके भी अपनी इमानदारी को डिगाया नही है इसी का परिणाम है विभाग अनेक बार सम्मानित हुआं है राशन वितरण सरकार के बनाने बिगाड़ने में अहम रोल अदा करती है छत्तीसगढ़ के दुकानदार सभी इमानदारी से काम कर रहे हैं पर कबीरधाम जिला के दुकानदार एवं विक्रेता बेहतर कार्य कर हमारे कबीरधाम जिला का नाम सम्मानित किया है।

इसलिए कबीरधाम जिला के सभी दूकानदार को बधाई दिया साथ ही सभी दूकानदार के प्रत्येक छोटी बड़ी समस्या का समाधान तत्काल करने का विश्वास दिलाया और सम्मान एवं अभिनंदन समारोह करने वाले का आभार जताया है इस अवसर पर प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत साहू उपाध्यक्ष नंदकुमारी साहू महासचिव बिशेष बंजारे कोषाध्यक्ष शेरा कोसले अध्यक्ष कवर्धा रामगणेश निषाद, नरोत्तम यादव अध्यक्ष बोडला शाहिद खान अध्यक्ष लोहारा भुवनेश्वर साहू सचिव पंडरिया के अलावा वरिष्ठ पत्रकार डी एन योगी श्याम टंडन भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर दुकानदार का हौसला बढ़ाया है इसलिए दुकानदार इन महानुभावों का सम्मान भी किया है इनके अतिरिक्त बोडला लोहारा कवर्धा पंडरिया के बड़ी संख्या में शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button