
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर बोड़ला विकासखंड में राजस्व सेवाओं की पहुंच बढ़ी।
कवर्धा, 27 जुलाई 2025। राजस्व प्रक्रियाओं की पारदर्शिता और आम नागरिकों की समझ बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए आज रविवार को बोड़ला विकासखंड के तहसील मुख्यालय रेंगाखार कला स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय परिसर में एकदिवसीय राजस्व कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह कार्यशाला उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर तथा कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन और बोड़ला एसडीएम सुश्री रुचि शार्दूल के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।
इस आयोजन का उद्देश्य आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों को राजस्व से संबंधित महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी देना था। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, त्रुटि सुधार, आरबीसी 6(4) के अंतर्गत सहायता, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य राजस्व मामलों में आवेदन की प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, समय-सीमा एवं समाधान की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
राजस्व विभाग के अधिकारियों ने प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से जनता की जिज्ञासाओं का समाधान किया और ग्रामीणों को वास्तविक उदाहरणों के साथ प्रक्रियाएं समझाईं।
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को बतलाया गया कि प्रशासन की मंशा है कि राजस्व से जुड़ी हर सेवा जनसामान्य को सहज, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से प्राप्त हो। उन्होंने कार्यशाला को राजस्व साक्षरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि, युवा, किसान एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यशाला में ई-गवर्नेंस के तहत राजस्व सेवाओं की ऑनलाइन उपलब्धता पर भी विशेष जानकारी दी गई, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग तकनीक के माध्यम से सुविधाओं का लाभ आसानी से ले सकें।
कार्यक्रम की सफलता के लिए तहसीलदार रेंगाखार कला सहित राजस्व निरीक्षक, पटवारी, स्कूल प्रबंधन और पंचायत सचिवों की विशेष भूमिका रही।
कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें सरकारी प्रक्रियाओं को समझने में आसानी होगी और भविष्य में फर्जीवाड़े या भ्रांतियों से बचा जा सकेगा।