
जिले में 16 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा, 5279 अभ्यर्थी होंगे शामिल
कलेक्टर ने व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को दिए निर्देश, परीक्षा केंद्रों पर रहेगी सख्त निगरानी और व्यापम के नियमों का होगा कड़ाई से पालन
कवर्धा, 24 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) रायपुर द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2025 रविवार को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह पाली में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक संपन्न होगी। कबीरधाम जिले में परीक्षा के लिए कुल 16 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां 5,279 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने परीक्षा की समुचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा संचालन और अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। परीक्षा की सुचारु और पारदर्शी तरीके से सम्पन्नता के लिए पुलिस नोडल अधिकारी के रूप में श्री कृष्णा कुमार चन्द्राकर को नियुक्त किया गया है। व्यापम द्वारा परीक्षा केंद्रों पर कड़े दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता से बचा जा सके। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने व्यापम की सभी परीक्षाओं के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 16 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। इसमें पीजी कॉलेज कवर्धा, शासकीय राजमाता विजयराज्यये सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा, संत कबीर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन कवर्धा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गावती चौक, शासकीय स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल बस स्टैड, स्वामी करपात्री जी शासकीय हायर स्कूल कवर्धा, शासकीय नवीन कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल कचहरीपारा कवर्धा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल शक्ति वार्ड कवर्धा, शासकीय हाई स्कूल कैलाश नगर कवर्धा, होली क्रॉस हायर सेकेंडरी स्कूल भोरमदेव रोड कवर्धा, होली किंगडम इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल तारों लालपुरकला राजमहल परिसर कवर्धा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खैरबनाकला, अशोका पब्लिक स्कूल छिरहा, रायपुर रोड़ कवर्धा, श्री शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बिरकोना, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल पिपरिया, सरस्वती शिशु मंदिर राजनांदगांव रोड कवर्धा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।