कवर्धाछत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से भेंट कर जिला प्रेस क्लब ने दी जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से भेंट कर जिला प्रेस क्लब ने दी जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं

कवर्धा, 19 जुलाई 2025।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा को उनके जन्म दिवस के अवसर पर जिला प्रेस क्लब कवर्धा द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अंबेडकर चौक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री शर्मा से सौजन्य भेंट कर पुष्पगुच्छ भेंट किया और उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं सफल कार्यकाल की कामना की।

 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा कोषाध्यक्ष डी एन योगी सचिव विजय धृतलहरे के स्नेह और सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ है और जनसरोकार से जुड़ी सूचनाओं को जनमानस तक पहुँचाने में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है।

 

उन्होंने उम्मीद जताई कि पत्रकारिता का यह सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा।

 

भेंट के दौरान प्रेस क्लब के प्रतिनिधियों ने मंत्री श्री शर्मा को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

Related Articles

Back to top button