कवर्धाछत्तीसगढ़

भोरमदेव पदयात्रा में जिला प्रेस क्लब द्वारा रेगाखार खुर्द में श्रद्धालुओं के लिए विशेष जलपान और नाश्ते की व्यवस्था

भोरमदेव पदयात्रा में जिला प्रेस क्लब द्वारा रेगाखार खुर्द में श्रद्धालुओं के लिए विशेष जलपान और नाश्ते की व्यवस्था

कवर्धा, 14 जुलाई 2025।

सावन माह के पहले सोमवार को आयोजित भोरमदेव पदयात्रा के अवसर पर जिला प्रेस क्लब कबीरधाम द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रेगाखार खुर्द में श्रद्धालुओं के लिए विशेष जलपान एवं फलाहारी नाश्ते की व्यवस्था की गई।

 

पदयात्रा मार्ग पर पड़ने वाले प्रमुख पड़ावों में से एक रेगाखार खुर्द में पत्रकारों की इस सेवा भावना को श्रद्धालुओं ने अत्यंत सराहा। भक्ति, सेवा और सहयोग के इस समन्वय से पदयात्रा मार्ग पर एक सकारात्मक और प्रेरणादायी वातावरण बना रहा।

जिला प्रेस क्लब कवर्धा द्वारा संचालित पदयात्री एवं भक्तों को श्रावण मास में स्वल्पाहार चाय पंडाल के पास कलेक्टर कवर्धा द्वारा मां के नाम पर एक पेड़ निंबू का लगाया गया इस अवसर पर अध्यक्ष प्रकाश वर्मा डी एन योगी यशवंत सिंह ठाकुर विजय धृतलहरे श्याम टंडन रसीद कुरैशी ईश्वर कुंभकार चुनवा खान मुकेश श्रीवास्तव शत्रुघ्न मानिकपुरी व जिला जनसंपर्क अधिकारी डड़सेना के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button