रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के सेमीफाइनल मुकाबलों और फाइनल के टिकट बुकमाईशो पर उपलब्ध
रायपुर:- हमारे संवाददाता
रायपुर
देश और दुनिया में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाने के मकसद से आयोजित की जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं। इन सभी मुकाबलों के लिए टिकट bookmyshow.com (बुकमाईशो डाट कॉम) पर उपलब्ध हैं। पहला सेमीफाइनल 28 सितंबर को मेजबान और मौजूदा चैंपियन इंडिया लीजेंड्स तथा ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल 29 सितंबर को बीते सीजन के उपविजेता श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच होगा।
30 सितंबर को आराम का दिन है और 1 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला होना है। सभी मुकाबले शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे।
—
Back to top button