Uncategorized
भोरमदेव महोत्सव में अनुसूचित जाति व धार्मिक अल्पसंख्यक की उपेक्षा किया गया – बीएसपी

,*भोरमदेव महोत्सव में अनुसूचित जाति व धार्मिक अल्पसंख्यक की उपेक्षा किया गया – बीएसपी*
कवर्धा
छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहे जाने वाले भोरमदेव महोत्सव में अनुसूचित जाति व धार्मिक अल्पसंख्यक समाज को अतिथि नहीं बनाकर उपेक्षित किया जाना बड़ी ही निंदनीय है तथा मूलनिवासी आदिवासी पिछड़े समाज की पर्याप्त भागीदारी नहीं रहा ।
हम इसकी बहुजन समाज पार्टी की ओर से निंदा करते हैं हमारा छत्तीसगढ़ विभिन्न पारंपरिक विधाओं नृत्य छत्तीसगढ़िया पंथी सुआ ददरिया करमा से ओतप्रोत कर देने वाला पारंपरिक संगीत मनोरम दृश्य की कमी देखा गया । तथा एक बड़े वर्ग मूलनिवासी अनुसूचित जाति धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग की उपेक्षा किया जाना अति निंदनीय है।
ऐसा प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन कांग्रेसी शासन के दबाव में उनके एजेंट की तरह कार्य कर रही है उक्त मामले में समाज में रोष व्याप्त है
आने वाले चुनाव में इस उपेक्षा का जवाब दिया जायेगा।