
रायपुर हमारे द्वारा विक्टी सिल्वरलीग का आयोजन किया जा रहा है, यह टुर्नामेंट विक्टी क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 30 से अधिक टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है।
इस टुर्नामेंट का प्रारंभ 2 अप्रेल से किया जाना तय किया गया है और 20 अप्रेल 2025 को फाईनल के साथ समापन होगा, जोकि रायपुर के सबसे खुबसुरत ग्राउंड नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला जाऐगा जोकि आई.पी.एल. के तर्ज पर होगा! यह टुर्नामेंट रायपुर के सर्वसमाज के खिलाडीयों को अपना कौशल दिखाने और हमारे साथ जुडने का अवसर प्रदान करेगी।
इस टूर्नामेंट का मुख्य उदेश्य न केवल खिलाडीयों की प्रतिस्पर्धा को बढावा देना है बल्कि क्रिकेट के प्रति प्रेम और उत्साह को भी प्रोत्साहित करना है! मैचो का लाईव प्रसारण यू ट्युब के माध्यम से किया जाऐगा जिससे दर्शक और प्रसंशक हर पल का आनंद ले सकेंगे! हमे पुरा विश्वास है की यह टुर्नामेंट किकेट प्रशंसको को एक शानदार अनुभव होगा ।
फाइनल जीतने वाली टीम को 350000 रुपए द्वितीय टीम 200000रुपए तृतीय टीम को 1लाख और चतुर्थ टीम को 70000 हजार रुपए की पुरस्कार है।