*पंडरिया* : विकास खण्ड पंडरिया के समीपस्थ ग्राम रहमान कापा में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करते हुए, शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत देशव्यापी उल्लास नवभारत साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर ने किया। इस कार्यक्रम बच्चों के साथ-साथ समाज में भी शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और साक्षरता को जीवन का अहम हिस्सा बनाना। सप्ताह भर चले इस आयोजन में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साक्षरता सप्ताह दौरान उल्लास नवभारत शपथ, चित्रकला, मेहंदी, रंगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, डिजिटल साक्षरता, उल्लास नवभारत साक्षरता जन जागरुकता रैली, उल्लास प्रेरणा गीत और मानव श्रृंखला आदि विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से भाग लिया। बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
सप्ताह के समापन पर विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक राजेश कुमार पात्रे ने लक्ष्मण बांधेकर और पूरे विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। बच्चों और ग्रामीणों को इस साक्षरता अभियान का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह सप्ताह केवल एक शुरुआत है, और हमें मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रयास करते रहना होगा।