कवर्धाछत्तीसगढ़

शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के वर्चुअल बैठक में लिया निर्णय राशन दुकान संचालन में कठिनाई सुधार नहीं हुई तो कोटेदार विभाग को लौटायेगें वितरण मशीन।

शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के वर्चुअल बैठक में लिया निर्णय राशन दुकान संचालन में कठिनाई सुधार नहीं हुई तो कोटेदार विभाग को लौटायेगें वितरण मशीन।

कवर्धा -: छत्तीसगढ़ राज्य में आम नागरिक को लाभ पहुंचाने वाली विभाग है तो वह है खाद्य विभाग 70 लाख परिवार को मुफ्त में राशन हर माह उचित मुल्य दुकान संचालक के माध्यम से सरकार राशन वितरण करा रही है! यह उचित मुल्य की दुकान संचालक विभाग के बेगारी प्रथा से परेशान हैं खाद्य विभाग इन दुकान संचालक को अनेक कार्य बेगारी में कराती है जैसे शौचालय निर्माण के समय मुफ्त में शौचालय निर्माण कार्य में प्रेरक फिर आधार सिडिंग फिर वन नेशन वन कार्ड के अन्तर्गत मोबाइल सिडिंग फिर kyc फिर नवीनीकरण फिर वितरण उसके बाद मध्यान भोजन पुरक पोषण जैसे योजना का भी संचालन निःशुल्क उचित मुल्य दुकान संचालकों के भरोसे सफल संचालन करा रही हैं पर इन सब कार्य का पारिश्रमिक तक सरकार इन उचित मुल्य दुकान संचालकों को उचित दर नहीं देती है।

पर सरकार वितरण प्रणाली को मजबूत करने के नाम पर आनलाईन बेवस्था की है पर मंथरा कंपनी की ई पाश व वजन मशीन ट्रायल में जुलाई 2022 को 6 माह के लिए दिया गया था दोनों हल्का क्वालिटी होने के कारण लगातार खराब हो रही है जिसे अब तक दुकानदार को बदली नहीं है जा रही है उल्टा रिपेयरिंग के नाम पर भारी भरकम मोटी रकम वसुली की जा रही है ऊपर से द्वार प्रदाय योजना फ्लाप है चोरी भंडारण में लगातार किया जाता है जिससे दुकानदार शार्टेज की समस्या से जुझ रहा है वहीं साफ्टवेयर भी बार बार उड़ जाता है जिससे आनलाईन स्टाक में फर्क आ रहा है सर्वर की समस्या भी बनी है जिससे वितरण प्रणाली प्रभावित होती है उपभोक्ता दुकानदार से लड़ता है इन समस्या से परेशान हो चुके हैं उचित मुल्य दुकान संचालक हर माह मार्जिन राशि ई पाश वित्तीय सहायता राशि बारदाना राशि भुगतान विभाग नहीं करती है इससे दुकानदार आर्थिक संकट से जुझ रहे हैं पर सरकार ना विभाग समस्या का हल नहीं करती है ऊल्टा दुकानदार को दोषी मानती है और बेवजह दोषी बना कर कार्यवाही करती है इन तमाम समस्या से परेशान उचित मुल्य दुकान संचालकों का संघ शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ने आज वर्चुअल बैठक आयोजित किया था जिसमें प्रदेश के सभी जिला व ब्लाक से दुकानदार जुड़ कर संघ के मंशानुरूप चलने का भरोसा दिलाया और सिघ्र प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों में बैठक आयोजित कर दुकानदार को एक साथ खड़ा होने अभियान चलाने निर्णय हुआ।

वही अंबिकापुर जिला के लखनपुर ब्लाक अध्यक्ष अलवनदास को संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवर्ष भाई सापरिया के अनुशंसा से प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे ने घोषित किया है इसी तरह अगस्त माह में मुंगेली बेमेतरा कवर्धा बिलासपुर में बैठक की तारीख घोषित किया गया है शेष जिला में बैठक के लिए जिला के दुकानदारों को बैठक तारीख देने कही गई फिर एक साथ प्रदेश के सभी दुकानदारों को अपने विभिन्न समस्या को सरकार ठीक नहीं करती है तो तौल मशीन ई पास मशीन को विभाग के पास कोटेदार जमा करा देने सहमति बन गई है।

शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ संघ के लखनपुर ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।एलवन दास मानिकपुरी।

 

Related Articles

Back to top button