मूलनिवासी बहुजन समाज की हक अधिकार जनसंख्या के अनुपात में हिस्सेदारी भागीदारी आज तक पूरा नहीं हुआ है बड़ी दुख के साथ कहना पड़ रहा है 77 साल की आजादी में मोदी ने तो संवैधानिक व्यवस्था मूल निवासी बहुजन समाज के हिस्सेदारी क संवैधानिक व्यवस्था को ही खत्म करने को आतुर है आज देश की आर्थिक स्थिति सबसे बदतर होते जा रहा है संविधान में सारे वर्ग के लिए बराबरी का हिस्सेदारी धन धरती में शिक्षा संपत्ति में हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का व्यवस्था के बाद भी शिक्षा को व्यवसायीकरण करके गरीब बहुजन समाज को अशिक्षित बनाना चाहता है ताकि धर्म के नाम पर आडंबर के नाम पर हक अधिकार से वंचित करके सिर्फ जिंदा रखने लायक व्यवस्था रखकर आजीवन सत्ता में रहने का भाजपा के उद्देश्य नजर आता है अपने अमीर दोस्तों को आगे बढ़ाने की कार्य चल रही है शायद इसीलिए गरीब और गरीब अमीर और अमीर होते जा रहा है कांग्रेस ने भी कोई खास बदलाव कार्य नहीं किया है आज देश में बहुजन विचारधारा को आगे बढ़ाने की जरूरत है तभी देश की भला हो सकती है उक्त बातें लोकसभा प्रचार में डॉ जयप्रकाश बंजारे चुनाव प्रचार अभियान में कहे।
Related Articles
कबीरधाम जिला के अंतिम छोर थाना रेगाखार अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित ग्राम डोंगरिया पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव।
October 4, 2023
Check Also
Close
-
एफएलएन टीम एसआरजी प्रशिक्षक हमारे कबीरधाम डाइट के गौरव।September 4, 2024