राजनांदगांव लोकसभा से सांसद प्रत्याशी की दावेदारी कर दी गोपाल साहू ने।
राजनांदगांव लोकसभा से सांसद प्रत्याशी की दावेदारी कर दी गोपाल साहू ने।
कवर्धा -: भाजपा से प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं कोरबा जिला के सह प्रभारी गोपाल साहू ने बताया राजनांदगांव लोक सभा से सांसद प्रत्याशी के लिए इस बार ओ प्रबल दावेदार हैं! गोपाल साहू ने बताया विधानसभा पंडरिया क्षेत्र के लिए उन्होंने लगातार अपने दावेदारी किया है पर पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया किंतु इस बार लोकसभा राजनांदगांव क्षेत्र से प्रत्याशी बने उन्हें पार्टी आलाकमान ने विचार किया है और राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं से गोपाल साहू जी का लगातार संपर्क बनी हुई है इसी कड़ी में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरिराज सिंह से उनका जुड़ाव लगातार बनी है।
और जब भी गिरिराज सिंह छत्तीसगढ़ दौरा करते हैं गोपाल साहू के प्रभार क्षेत्र कोरबा में जरुर दौरा करते है, इसी जुड़ाव के कारण गोपाल साहू को इस बार लगता है लोकसभा राजनांदगांव क्षेत्र में उनकी जीत निश्चित हो जाएगी इसलिए उन्हें भाजपा की तरफ से इस बार राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से संसद के रूप में प्रत्याशी पार्टी जरूर बनाएगी और उन्हें लगभग पार्टी के तरफ से इशारा कर दिया है इस कारण गोपाल साहू अब अपना लोकसभा राजनांदगांव क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने जा रहे हैं और लोकसभा आम चुनाव 2024 में राजनांदगांव कवर्धा लोकसभा से गोपाल साहू इस बार सांसद के रुप में भाजपा से प्रत्याशी अपने आप को बता रहे हैं देखना है पार्टी वर्तमान सांसद की छुट्टी कर साहु बाहुलता को राजनांदगांव में इस बार जाति कार्ड खेलते हैं या फिर विधानसभा के तर्ज पर जाति कार्ड से परे होकर यथावत सांसद को ही प्रत्याशी बनाते हैं ये समय तय कर देंगी बहर हाल गोपाल साहू अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं।