कवर्धाछत्तीसगढ़

ग्राम धोबघटटी के रहस लिला सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन में शिरकत किये जिला पंचायत सदस्य व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकुमार भटट जी

पंडरिया-: आज पंडरिया जनपद के ग्राम धोबघटटी में छत्तीसगढ़ के पुराना सांस्कृतिक कार्यक्रम कृष्ण लीला (रहस) के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये साथ में विशिष्ट अतिथि गोपाल साहू पुर्व जिला भाजपा महामंत्री वर्तमान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशिष्ट अतिथि विजय कुमार धृतलहरे सरपंच ग्राम पंचायत नवागांवहटहा व संयोजक सरपंच संघ जनपद पंचायत पंडरिया के आतिथ्य में रहस लिला सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया था ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकुमार भटट ने कहा छत्तीसगढ़ के सबसे पुराना सांस्कृतिक कार्यक्रम कोई है तो वह सतनामी समाज के द्वारा कराई जाने वाली कृष्ण लीला (रहस) है जो आज भी धोबघटटी ग्राम में कराकर छत्तीसगढ़ के धरोहर को जीवित रखतें हुए रोहित पात्रे ने लगातार धोबघट्टी में दुसरे साल कृष्ण लीला का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम में हिन्दू के अराध्य देव कृष्ण की लीला का मंचन किया जाता है ।

साथ ही मनोरंजन की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ी नाच कार्यक्रम कराया जाता है यहां भी नाच का कार्यक्रम विगत 10 दिन से हो रहा है जिसका आज समापन हो जाएगा संस्कृति कृष्ण लीला रास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथियों ने भी पूजा राधा कृष्ण का किया और खुशहाली का काम ना किया इस अवसर पर ग्राम सरपंच प्रतिनिधि बिहारी चंद्रवंशी भाजपा के बूथ अध्यक्ष रतन चंद्राकर भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता मालिक राम चंद्रवंशी तीरथ राम चंद्रवंशी सरवन पात्रे मनोरथ चंद्राकर रज्जू चंद्रवंशी सीताराम बांधकर के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button