पंडरिया -: कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम डालामहुआ में दिनांक 10/ 10/ 23 को सुबह गांव के बाहर एक खेत में नवजात शिशु को फेके देखा गया गांव के ही चरवाहा द्वारा बच्चे की रोने की आवाज से जानकारी होने पर जिंदा अवस्था में शिशु को खेत में फेंका देख चरवाहे द्वारा गांव के सरपंच कोटवार को सूचना दिया गया उनके द्वारा कुकदूर थाना को सूचना देते ही कुकदुर थाना के द्वारा घटनास्थल तत्काल पहुंचते हुए जिंदा शिशु को कुकदुर पुलिस अपने सुपुर्द लिया और उसके इलाज हेतु कुकदुर स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को भर्ती कराया जहां बच्चा स्वस्थ अवस्था में मिला और प्राथमिक इलाज के बाद चाइल्ड केयर सेंटर का हेल्प लेते हुए बच्चे को परवरिश के लिए चाइल्ड सेंटर में दाखिला कराया गया है।
कुकदुर पुलिस अज्ञात व्यक्ति के नाम पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था जिसे कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पंडरिया एस डी ओ पी पंकज पटेल के द्वारा दिशा निर्देश करते हुए बच्चे फेंकने वाले मां-बाप का तलाश जारी रखें थे आज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है और बच्चे को फेंकने वाली मां का पता लगा लिया गया है बच्चे को फेकने वाले मां के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर विवेचना में ले लिया है मां के खिलाफ जांच कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सहायक निरीक्षक महिला उमा उपाध्याय के द्वारा किया गया है शेष कुकदुर पुलिस कार्यवाही करने में लग गई है ।