कवर्धा -: Balluram.com
Editor-: Vijay Kumar Dhritlahre
कवर्धा-: भारत सरकार व छत्तीसगढ़ राज्य सरकार दोनों मिलकर अब कुपोषण दूर करने कमर कस लिये है !इसके लिए प्रयास जारी है ! इसी प्रयास के अंतर्गत NFSA,CGFSA अन्तर्गत राशनकार्ड धारकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से चावल दिया जाते रहा है।
उस चावल को अब बदलाव करते हुए पोस्टिक आहार के रूप में निर्माण की गई चावल जिसमें आयरन विटामिन b12 मिश्रित चावल अब उपभोक्ताओं को वितरण कराया जाएगा इसके आदेश राज्य सरकार ने आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के 10 +2 जिला को आदेश कर दिया है । जिसमें दो जिला रायगढ़ व कबीरधाम भी इस योजना के अंतर्गत में शामिल कर लिया गया है । राशन कार्ड में मिलने वाले चावल को फोर्टीफाइड के रूप में उपभोक्ताओं को वितरण किया जाएगा इस चावल को खाने के बाद लोगों को कुपोषण से दूर किया जाएगा साथ ही विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सकता है ! भारत सरकार ने फोर्टीफाइड चावल को देश के सभी क्षेत्रों में जारी किया है । उसी के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के भी जहां कुपोषण की संख्या अधिक है प्रथम श्रेणी में ऊसी जिला को लिया गया है । कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ के 12 जिलों के उपभोक्ताओं को अब फोर्टीफाइड FRK चावल दिया जाएगा ।