छत्तीसगढ़

बासू दादा ने ठाना है,रुपया 50 हजार महिना डिपो होल्डर को दिलाना है ।

कलकत्ता – Balliram.com

आल इंडिया फेयर प्राइस साप डिलर फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्य समिति के शिर्ष नेत्रित्व की आवश्यक वर्चुवल बैठक माननीय बिशम्भर बासू राष्ट्रीय महासचिव के आहवान पर 21 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक देश के सभी राज्यों के प्रदेश से पदाधिकारी बैठक में शामिल होकर अपने-अपने राज्यों में हुई डिलरो के गतिविधि को साझा किया, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर बासू ,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ओमकारनाथ झां के नेतृत्व में निर्णय हुआ देश के 5 लाख,34 हजार राशन डिलरो को भारत सरकार मान्यदेय देने में विशेष दिलचस्पी नहीं दिखाई है इसलिए प्रत्येक राशन दुकान की आमदनी अभी बहुत कम है जिससे डिपो होल्डरों का रोजी रोटी नहीं चल पा रही है।

जबकी दुकान महिना भर कठिन परिश्रम करके संचालन कर रहे हैं इसलिए सभी डिपोुहोल्डरो को कोई अन्य कार्य से वंचित होना पड़ रहा है परिणाम आमदनी में इजाफा नहीं हों रहा है इस हालात में सरकार को कमिशन बढ़ाना होगा और 50 हजार रुपए महिना कम से कम आय देनी होगी इसलिए बासू दादा उपस्थित प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के सहमति पर 22 मार्च 2023 को देश भर के डिपो होल्डर अपनी मांग पुरा कराने के लिए देश के संसद भवन की घेराव करेगी इस घेराओ में छत्तीसगढ़ से भी बडी संख्या में शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता शामिल होंगे राष्ट्रीय सहसचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे ने अवगत कराया है।

इस संबंध में सभी राज्यों से भी भारी संख्या में संसद घेराओ में डिपो होल्डर अभी से टिकट बुक कराने लगें हैं जिसमें राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर बासू जी ने निर्देश दिया है सभी राज्यों के नेता फेडरेशन का फ्लेक्स लेकर आयेंगे जिसमें अपने अपने राज्यों के डिपो होल्डर बेनर जिसमें राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर बासू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ओमकारनाथ झां जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद भाई मोदी जी के फोटो के साथ बनाएं ऊस बेनर के साथ राज्य के दुकानदार साथ में रह कर घेराव में शामिल रहेंगे !और बासू जी ने ठाना है रुपया 50 हजार महिना डिपो होल्डर को दिलाना है नारे के साथ संसद घेराव में शामिल देश भर के साथ छत्तीसगढ़ राज्य से शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता शामिल होने तैयारी में जुट गये है।

Related Articles

Back to top button