
कवर्धा — भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ एक गैर-राजनीतिक संगठन है, जो शोषित-पीड़ित वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संवैधानिक दायरे में रहकर न्याय दिलाने का कार्य करता है।
दिनांक 11 जनवरी को रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में संगठन व प्रदेश भर से आए सैकड़ों युवाओं की उपस्थिति में भीम रेजिमेंट के संस्थापक दिनेश चतुर्वेदी एवं सह-संस्थापक आर.के. डहरिया की अनुशंसा तथा उपस्थित युवाओं की सर्वसम्मति से बेमेतरा जिला के ग्राम बेरा निवासी, आई टीआई शिक्षक दिनेश चतुर्वेदी को भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
दिनेश चतुर्वेदी संगठन से जुड़ने के कुछ ही महीनों में सक्रिय कार्य करते हुए सदस्य से प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर तय किया है। उनकी नियुक्ति से कवर्धा जिले सहित प्रदेशभर के युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
इस अवसर पर भीम रेजिमेंट कवर्धा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश पोर्ते, जिला उपाध्यक्ष दीपचंद गायकवाड़ सहित जिले के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
साथ ही प्रदेश टीम में विभिन्न दायित्वों की घोषणा की गई, जिसमें—
कमलेश लहरे — प्रदेश प्रभारी
राकेश भट्ट — प्रदेश उपाध्यक्ष
मुकेश कोसले — प्रदेश कार्यकारी सह-सचिव
निलेश भास्कर — प्रदेश प्रवक्ता
विनोद भास्कर — प्रदेश मीडिया प्रभारी
फिरोज — प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी
उमेद चेलकर — युवा जिला अध्यक्ष, कवर्धा
को नियुक्त किया गया।




