
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहाँ एक सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ने चौकी वाड्रफनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ स्कूल के प्रधान पाठक ने स्कूल के ऑफिस में अकेले बुलाकर गलत हरकत की।
इस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर बीएनएस, पॉक्सो एक्ट एससी-एसटी एक्ट की धारा तहत मामला पंजीबद्ध किया।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तैनात किए थे। इसी बीच, मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को उसके गांव से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
बाइट :- राम अवतार ध्रुव एसडीओपी।