प्रदेश में हजारों राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मियों की हड़ताल लगातार जारी है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कर्मियों से काम पर लौटने की अपील की है।
प्रदेश में हजारों राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मियों की हड़ताल लगातार जारी है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कर्मियों से काम पर लौटने की अपील की है।

मंत्री जायसवाल ने कहा कि “NHM कर्मियों से अनुरोध करता हूं कि वे तत्काल अपनी ड्यूटी पर लौटें। सरकार उनकी समस्याओं और मांगों को लेकर गंभीर है।”
उन्होंने बताया कि कर्मियों की मांगों की जांच और समाधान के लिए एक 6 सदस्यीय टीम का गठन किया जाएगा। इस टीम में GAD और वित्त विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। टीम अन्य राज्यों से भी जानकारी लेकर निर्धारित समय सीमा में अपनी रिपोर्ट (अभिमत) प्रस्तुत करेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि “टीम के अभिमत के आधार पर सरकार उचित निर्णय लेगी।”
इसके इतर NHM कर्मियों ने आंदोलन और तेज करने की रूप रेखा बनाई हैं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार मिरी बताते हैं कि आगामी सोमवार से समूचे प्रदेश में जल सत्याग्रह करेंगे इसके बाद विधायक निवास घेराव और फिर मंत्री बंगला घेराव किया जाएगा।
*Byte श्यामबिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री*
*Byte डॉ अमित कुमार मिरी, प्रदेश अध्यक्ष nhm कर्मचारी संघ*