कवर्धाछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ रायपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, जिसमें मितानिन दीदियां अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ रायपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, जिसमें मितानिन दीदियां अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ रायपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, जिसमें मितानिन दीदियां अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं।

 

 

ये मांगें हैं¹:
– *एनएचएम में संविलियन*: मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक और हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में शामिल करना।
– *मानदेय में 50% वृद्धि*: वर्तमान मानदेय क्षतिपूर्ति में 50 प्रतिशत की वृद्धि करना।
– *ठेका प्रथा खत्म करना*: एनजीओ के अंतर्गत काम करने वाले सभी मितानिन, प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की ठेका प्रथा खत्म करना।

मितानिन संघ ने 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल और कलम बंद आंदोलन की घोषणा की है, जिसमें विभिन्न संभागों की मितानिनें अलग-अलग तारीखों पर प्रदर्शन करेंगी²:
– *7 अगस्त*: रायपुर संभाग
– *8 अगस्त*: दुर्ग संभाग
– *9 अगस्त*: बिलासपुर संभाग
– *10 अगस्त*: सरगुजा संभाग
– *11 अगस्त*: बस्तर संभाग

इस हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, क्योंकि मितानिनें स्वास्थ्य प्रणाली की अहम हिस्सा हैं और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। प्रदेश में लगभग 72,000 मितानिनें कार्यरत हैं.

Related Articles

Back to top button