
जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देश पर थाना लोहारा क्षेत्र में आज विशेष अभियान चलाया गया। सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वालों तथा होटल, लॉज व ढाबों में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई।
अभियान का पर्यवेक्षण अनुभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री प्रतीक चतुर्वेदी द्वारा किया गया तथा कार्रवाई थाना प्रभारी लालमन साव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई। टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न होटल-ढाबों की सघन चेकिंग की और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की।
इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वालों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत 5 प्रकरण दर्ज किए गए तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के 20 प्रकरण बनाए गए।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिले में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्रवाई जारी रहेगी। होटल, लॉज एवं ढाबा संचालकों द्वारा अवैध रूप से शराब पिलाने पर कठोर दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे तथा सड़कों पर शराब सेवन करने वालों के खिलाफ सख्ती से आबकारी अधिनियम लागू किया जाएगा।
यह अभियान थाना क्षेत्र में निरंतर जारी रहेगा और कानून तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।