कवर्धाछत्तीसगढ़

जिला प्रेस क्लब कवर्धा में मनाया हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस।

जिला प्रेस क्लब कवर्धा में मनाया हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस।

कवर्धा -: आजादी के 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला प्रेस क्लब कवर्धा में बड़ा ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमें जिला के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित हुए !प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने 8 बजे ध्वजारोहण किया तत्पश्चात भारत माता के जयकारे के साथ राष्ट्र गान हुआ फिर आजादी के परवानों को याद करते हुए जिला प्रेस क्लब कवर्धा अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा आज आजादी के 79 वां वर्ष मना रहे हैं

 

जिसमें सभी को बधाई देते हुए संगठन में रहकर पत्रकारों को अपनी ताकत की पहचान करने की बात कही बताया संगठन में ताकत है जो आप के सहारा बनता है जो कबीरधाम जिला के पत्रकार विभिन्न तुकडो में बट कर अपने आप में दिनहिन हो गये है जो पत्रकारिता क्षेत्र के लिए सही नहीं है जो भी पत्रकार जिला प्रेस क्लब कवर्धा के साथ खड़े रहे हैं उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया सच हमेशा परेशान हो सकता है पर हार नही हो सकता प्रेस क्लब कवर्धा को कुछ कुठींत पुर्वाग्रह मानसिकता में फंस कर बदनाम करने और छती पहुंचाने बहुत प्रयत्न किया गया और पत्रकारों की एकता को तोडा गया जिला प्रेस क्लब कवर्धा बार बार सभी पत्रकारों को गुमराह होकर गलत गतिविधि में शामिल नही होने अपिल करते रहे पर स्वार्थ और लालच ने सभी पत्रकारों को आपस में तोड फोड़ करते हुए शर्मनाक कृत्य भी करने से परहेज़ नही किये पर जिला प्रेस क्लब कवर्धा किसी भी गुमराह हुए अपने साथी के खिलाफ एक लफ्ज़ भी नहीं बोला और ना ही कोई कृत्य किया जिला प्रेस क्लब कवर्धा हमेशा अपने सभी पत्रकार साथियों के लिए काम किया है और करते रहेगा इसलिए सभी पत्रकारों को संगठित रहने की बात कही है इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष डी एन योगी उपाध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर अशोक मानिकपुरी सचिव विजय धृतलहरे कार्यकारी सदस्य श्यामटंडन बेदनरायण तिवारी देवेन्द्र चन्द्रवंशी रसिद कुरैशी जलेश साहू शत्रुघ्न मानिकपुरी ईश्वर कुंभकार निर्मल मिश्रा रामावतार साहू पदम जायसवाल जयप्रकाश बारले राकेश साहू जितेन्द्र धृतलहरे आयुशवर्मा अमरजीत सिंह रुपेश चन्द्रवंशी धनीराम खरे के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक भी समारोह में शिरकत किये है।

Related Articles

Back to top button